यूपी दर्शन पार्क मे रहा संडे का धमाल
लखनऊ। यूपी दर्शन पार्क में संडे को दर्शकों की खूब मस्ती देखने को मिली जहां स्कूली बच्चे स्कूल की तरफ से घूमने निकले तो यूपी दर्शन उत्सव जो प्रगति इवेंट और जिंक पार्क की तरफ से आयोजित है बच्चों ने यूपी दर्शन उत्सव लखनऊ में खूब खरीदारी और मौज मस्ती की बच्चों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के दर्शकों ने खूब मस्ती और धमाल किया। यूपी दर्शनउत्सव में कश्मीर के दुकानदारों द्वारा बहुत ही अच्छी किस्म के ठंड के कंबल, रजाई जैकेट, शॉल, चादर के साथ-साथ ड्राई फ्रूट की भी दुकानें सजाई है, फूड जोन में अलग मस्ती है उत्सव में सभी कुछ आवश्यक सामान बहुत ही किफायती दर पर उपलब्ध है। यूपी दर्शन उत्सव में सांस्कृतिक मंच से प्रतिदिन एक से बढ़कर एक मनोरंजन, नृत्य ,गायन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सांस्कृतिक मंच पर आज निर्देशिका सुमन राठौर के नेतृत्व में नृत्य गायन के अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए गणेश वंदना तथा नाममी सॉन्ग अन्वी वर्मा, अंयशी वर्मा, मानशिवनी दीक्षित, दिववेना वर्मा,अद्विक सिंह, इलीशा सिंह, ध्रुविका वर्मा, आयुषी वर्मा, सिंगिंग में रेनू शाक्य, और हारमोनियम पर आर्यन अपने प्रतिभा से सबको अचंभित किया। नाद सिंधु अकैडमी आफ परफॉर्मिंग आर्टस की डांस टीचर दीपा अवस्थी ने कड़ी मेहनत से कोरियोग्राफी की सांस्कृतिक कलाकारों को संस्था के उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर कर सम्मानित किया उक्त जानकारी मीडिया से प्रेमचंद श्रीवास्तव ने दी।





