चीन में पर्यटक कर सकेंगे बुद्ध की सबसे बड़ी प्रतिमा के दीदार

बीजिंग। चीन के दक्षिणपश्चिम प्रांत शिचुआन में स्थित बुद्ध की 71 मीटर ऊंची प्रतिमा को छह माह के गहन निरीक्षण के बाद पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। यह निरीक्षण प्रतिमा की पुनरूद्धार योजना का हिस्सा थी। तांग वंश (618-907) के शासन में 713 में इस प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो 90 वर्ष तक चला था।

तीन नदियों के मिलनबिंदु को देखा जा सकता है

लेसहान पर्वत में चट्टान में उकेरी गई यह प्रतिमा इतनी विशाल है कि इससे तीन नदियों के मिलनबिंदु को देखा जा सकता है। लेसहान बुद्ध सुरम्य क्षेत्र की प्रबंध समिति की ओर से जारी बयान के अनुसार लेसहान शहर के बाहर बनी इस प्रतिमा में दरारें आ गर्इं थी और प्रतिमा का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रतिमा के पुनरूद्धार के लिए अक्टूबर में काम शुरू किया गया। छह माह तक चले निरीक्षण कार्य के दौरान प्रतिमा को पूरी तरह से अथवा आंशिक रूप से ढक दिया गया था। सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ ने बताया कि निरीक्षण कार्य के दौरान ड्रोन से हवाई सर्वेक्षण, थ्री डी लेजर स्कैनिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त इस प्रतिमा का पहले भी पुनरूद्धार किया जा चुका है।

 

RELATED ARTICLES

श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास का भव्य शुभारंभ, बाबा के अद्भुत श्रृंगार का करें दर्शन

वाराणसी। श्रावण मास के पहले दिन का शुभारंभ शुक्रवार सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के साथ अत्यंत भव्यता और भक्तिभाव से...

सावन की भक्ति में डूबा देश, काशी, हरिद्वार और प्रयागराज में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

वाराणसी/प्रयागराज/हरिद्वार।पवित्र सावन माह की शुरुआत होते ही पूरे देश में शिवभक्ति का उल्लास उमड़ पड़ा है। वाराणसी, हरिद्वार और प्रयागराज जैसे पावन तीर्थ स्थलों...

फेफड़े की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था युवक, केजीएमयू में मिला जीवनदान

रेस्पिरेटरी मेडिसिन और जनरल सर्जरी विभाग ने मिलकर किया सफल इलाज लंबे समय से आक्सीजन सपोर्ट पर था पल्मोनरी एल्वियोलर प्रोटीनोसिस (पीएपी) से पीड़ित लखनऊ। किंग...

Latest Articles