back to top

छठ पूजा : पहिले पहिल हम कइनी छठ मईया बरत तोहार…

डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य, लखनऊ के घाटों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब

लखनऊ। काच ही बास के बहंगिया बहंगी लचकत जाय, कइलीं बरतिया तोहार हे छठ मइया, केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेडराय…, पहिले पहिल हम कइनी छठ मइया बरत तोहार…,छठ पर्व पर ऐसे ही मनमोहक गीतों से शहर गुंजायमान रहा। अवसर रहा छठ पूजा पर्व का, जिसको शहर में धूमधाम के साथ मनाया गया। व्रती महिलाओं ने रविवार शाम को सूर्यास्त के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और नदी व तालाब के किनारे बनी बेदियों पर पूजन-अर्चन किया। छठ पूजा के चौथे और अंतिम दिन सोमवार को व्रती महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। सूर्य की किरणें दिखने के साथ ही कोसी भरने के बाद सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जायेगा, जिसके बाद व्रत का पारण किया जायेगा।
दोपहर बाद व्रती महिलाएं परिवार व ढोल-ताशा के साथ घरों से निकलकर घाटों की तरफ चल पड़ीं। छठ मइया को रिझाने के लिए महिलाएं जोड़ा कल सुपवा लिहले वरती पुकारे, कोपि-कोपि बोलेली छठीय माई, सुपली में नरियर नीमुवा सेउवा, छठी माई दिहले बाड़ी गोदी में लालनवा… जैसे गीत गाते हुए चल रही थीं। उनके हाथ में गन्ना और प्रसाद की थाली थी, साथ चल रहे पुरुषों के सिर पर बांस की टोकरी थी। टोकरी में सूप, फल, सब्जी व पूजन की अन्य सामग्री थी। घाट पहुंचने पर व्रती महिलाएं स्वयं की बनाई वेदी के पास बैठकर उसके चारों ओर गन्ने का मंडप तैयार कराया। फिर मंडप के अंदर बैठकर छठ मइया का विधिवत पूजन किया। सूर्य के अस्त होते समय हाथ में लोटा व प्रसाद लेकर महिलाएं पानी में खड़ी होकर ओम घृणि सूर्य देवाय नम:, ओम दिवाकराय नम: आदि मंत्र का जप करते हुए उनको अर्घ्य दिया। परिवार के सदस्यों पति और पुत्रों द्वारा क्रम से अर्घ्य दिया गया। अर्घ्य देने के बाद पति के सुहाग और मंगल की कामना की। परिवार की बड़ी महिलाओं ने अपनी छोटी महिलाओं को सिंदूर लगाकर सदासुहागन रहने का आर्शीवाद दिया। घाट पर ढोल.नगाड़े की थाप पर युवाओं के साथ बुजुर्ग भी जमकर थिरके, जबकि रात में जमकर आतिशबाजी की गई।

डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य:


रविवार की शाम को व्रती महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों के साथ शाम को बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप रखकर नदी के किनारे एकत्र हुईं। इसके बाद प्रसाद का सूप व जल लेकर नदी में कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर उन्होंने पांच से सात बार परिक्रमा की। इसके साथ ही नदी के किनारे से मिट्टी निकाल कर छठ माता का चौरा बनाया और सूप में रखे फल, मिष्ठान, ठेकुआ, वस्त्र आदि के प्रसाद को छठी मइया को अर्पित किया और उनकी आरती की।

पहले किया स्नान फिर किया ध्यान:
साथी महिलाओं के संग घाट पर आई व्रती महिलाओं ने घाट पर पहले स्नान किया और फिर पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर संतान सुख की कामना की। सिंघाड़ा, नारियल, फलों के साथ ही सूप, कच्ची हल्दी, मूली व गन्ना समेत पूजन सामग्री को मिट्टी की बनी सुशोभिता पर चढ़ाया और विधि विधान से पूजन कर छठी मइया के गीत गाए।

छठी मइया अइलीं नैहरवा सखि कातिक महिनवा…
लक्ष्मण मेला मैदान पर 18 घंटे के सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। लोकगायिका प्रीति लाल ने छठी मइया आईं अंगनैया करीले पुजइया…, सुन लीं अराजिया हमार छठी मइया…, छठी मइया अइलीं नैहरवा सखि कार्तिक महिनवा…, पहिले पहिल हम कईली छठी माई बरत तोहार… सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की 18 घंटे की लगातार रविवार दोपहर से प्रस्तुति मुंबई से अभिनेता पंकज केसरी, सुरेश शुक्ला, इंदू सोनाली, धोबिया नृत्य उमेश कनौजिया, डॉ. जान्हवी पांडेय, वाराणसी से आलोक पांडेय, बांसुरी वादक सुनील सरगम, रविशंकर देहाती, आशा तिवारी, वंदना मिश्रा, मीना मिश्रा, सरिता तिवारी, दीपिका मिश्रा, साधना मिश्रा, विजय भोजपुरी, अंकिता सिंह आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां से मंच सजाया।

सेल्फी का दौर


लक्ष्मण मेला मैदान के घाट पर पूजन के दौरान लोगों ने खूब सेल्फी ली। इसके अलावा सूर्य अस्त होते ही घाट रंगीन लाइटों से जगमगा उठा। इस मनमोहक नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया। इसके अलावा चेजिंग रूम नगर निगम की ओर से बनाया गया था। यहां बड़ी स्क्रीन लगी थी, जिस पर हर तरफ का लाइव नजारा चलता रहा। शाम को नदी किनारे लोगों ने हल्की सर्दी भी महसूस की।

संतान, मकान आदि के लिए पूजन
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से लक्ष्मण मेला मैदान और झूलेलाल घाट पर भोजपुरी न्यास की ओर से बड़ा आयोजन हुआ। यहां पर पहली बार व्रत रखने वाली महिलाएं ने संतान, मकान, परिवार की सुख समद्धि की कामना के लिए पूजन किया। विकास नगर सेक्टर छह से पहुंची उर्मिला ने पहली बार बहू आकांक्षा मौर्या व बेटे संजय मौर्या के साथ पूजन किया। कल्याणपुर से अनीता राय बेटी खुशी राय समेत परिवारीजनों के साथ पूजन किया। ऐसे ही बिजनौर से आकाश सिंह ने पहली बार व्रत रखा है। ऐसे ही लालबाग की रोशनी, इंदिरा नगर की सुरेखा, जानकीपुरम मोनी मिश्रा ने भी पहली बार व्रत रखा और छठी मइया से मनोकामना पूरी करने के लिए उपासना की।

पीजीआई परिसर में पूजन
पीजीआई आवासीय परिसर टाईप 3 मंदिर के पास डॉ. गौरव, ओम प्रकाश, रितु, प्रीती पांडेय, अर्चना, अजय आदि ने पूजन किया। वहीं, फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी की ओर से न्यू हैदराबाद छठ घाट उत्तराखंड महोत्सव स्थल के बगल में पूजा हुई। संस्था के सचिव शमीर्ला महाराज ने बताया यहां मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी पूर्व नेता प्रतिपक्षए सपा विधायक रविदास मल्होत्रा, नगर अध्यक्ष सपा सुशील दीक्षित आदि शामिल हुए। वही, गीता पल्ली स्थित इको गार्डन में महिलाओं ने गीत संगीत के साथ छठ पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पार्षद रिचा आदर्श मिश्रा शामिल रहे।

सरोजनी नगर में भव्यता से पूजन
सरोजनीनगर प्रथम वार्ड के रनियापुर रोड स्थित छठ घाट पर ब्लाक प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बबलू व पूर्व मंत्री स्वाति सिंह भी पहुंचीं। सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के पार्षद रामनरेश रावत के नेतृत्व में तपोवन नगर के बंधवा तालाब स्थित पूजा स्थल पर महिलाओं ने पूजन किया। यहां वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरीए विधायक प्रतिनिधि प्रदीप शुक्ला आदि रहे। कानपुर रोड स्थित कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के बोटिंग क्लब मैदान पर पूजन हुआ।

यहां भी बड़े पैमाने पर हुई पूजा
लक्ष्मण मेला मैदान छठ घाट, डालीगंज के झूलेलाल घाट, पक्का पुल प्राचीन लेटे हुए हनुमान मंदिर, लालपुल के पास संझिया घाट, कुड़ियाघाट, पंचवटी घाट, गऊघाट, सरोजनी नगर प्रथम वार्ड के बराती लाल लोधी गौरी बाजार तालाब, गीता पल्ली वार्ड के मुंडावीर मंदिर का तालाब में हुई पूजा।

RELATED ARTICLES

छठ पूजा : जोड़े-जोड़े फलवा, सुरुज देव घटवा पे तीवई चढ़ावेले हो…

डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य, लखनऊ के घाटों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, सीएम योगी ने भी दिया अर्घ्य लखनऊ। जोड़े-जोड़े...

मासिक शिवरात्रि 19 को, होगी भगवान शिव की पूजा

सभी इच्छाएं महादेव पूरी करते हैंलखनऊ। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित व्रत है। इस दिन श्रद्धापूर्वक महादेव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के...

संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, होगी भगवान गणेश की पूजा

लखनऊ। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। यह व्रत विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित...

भारतीय दवा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सितंबर तिमाही में 3.5 अरब डॉलर के सौदे हुए : रिपोर्ट

नयी दिल्ली। भारतीय दवा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के कुल 72 सौदे हुए।...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी, रुपया 21 पैसे टूटकर 88.40 प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई । फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को...

चीन, आसियान ने विस्तारित मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर

कुआलालंपुर। चीन ने दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के साथ मुक्त व्यापार समझौते के एक विस्तारित संस्करण पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका की...

भारत 257 गीगावाट के साथ चौथा सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक: प्रह्लाद जोशी

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि भारत, नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा...

चक्रवात मोंथा : मौसम विभाग ने तमिलनाडु में बंदरगाहों के लिए तूफान की चेतावनी जारी की

चेन्नई । मौसम विभाग ने मंगलवार को चक्रवात मोंथा के आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने के मद्देनजर तमिलनाडु के बंदरगाहों के लिए तूफान की...

दिल्ली उच्च न्यायालय में तीन नए न्यायाधीशों ने पद की शपथ ली

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय में मंगलवार को तीन नए न्यायाधीशों न्यायमूर्ति दिनेश मेहता, न्यायमूर्ति अवनीश झिंगन और न्यायमूर्ति चंद्रशेखरन सुधा ने पद की...