केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने कहा-प्रधानमंत्री मोदी करें बैठक की अध्यक्षता

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार आज सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में जानकारी देगी तथा उनके विचार सुनेगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संभवत: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी देंगे। सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को निशाना बनाकर कई कदम उठाने की घोषणा की है। पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। इनमें अधिकतर पर्यटक थे। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैठक को संबोधित कर सकते हैं।

इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वयं करनी चाहिए और राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर एक साझा संकल्प लेना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में सरकार ने आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, 22 अप्रैल की रात को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमले और बड़ी संख्या में पर्यटकों की निशाना बनाकर हत्या किए जाने के मद्देनजर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी। उन्होंने कहा,मामले की अत्यधिक गंभीरता और देश की जनभावनाओं को देखते हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपेक्षा करती है कि आज शाम 6 बजे प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री करें, सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लें और एक साझा संकल्प लें।

RELATED ARTICLES

ज्ञानवापी मामला: वाराणसी अदालत ने मुकदमा स्थानांतरण की याचिका खारिज की

वाराणसी (उप्र)। वाराणसी की एक जिला अदालत ने दिवंगत हरिहर पांडे की बेटियों द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें ज्ञानवापी...

उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध पटना में पुलिस मुठभेड़ में ढेर

पटना। उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले का एक प्रमुख संदिग्ध पटना के दमरिया घाट इलाके में सोमवार देर रात को पुलिस के...

भारत-इंग्लैंड की बीच चौथा टी20 कल : हरमनप्रीत और शेफाली पर होगी जीत की कमान

मैनचेस्टर । भारत को अगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतनी है तो कप्तान हरमनप्रीत कौर और आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बुधवार को...

Latest Articles