CBSE ने 10वीं के नतीजे घोषित किए, लड़कियों ने लड़कों से मारी बाजी

नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.45 रहा। परीक्षा में लड़कियों ने 2.31 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बाजी मार ली। 500 अंक में से 499 अंक हासिल कर 13 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: 24 और 58 छात्र रहे। रामपुर में अभी तक की सूची के अनुसार सेंट मेरी स्कूल की अंशिका अग्रवाल 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर।

90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया

2.25 लाख छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया, जबकि 57,256 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया। पास होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत के मामले में त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। वहां 99.85 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके बाद चेन्नई और अजमेर क्षेत्र के क्रमश: 99 और 95.89 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

दिल्ली 80.97 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ नीचे

दिल्ली 80.97 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ नीचे से दूसरे पायदान पर जबकि गुवाहाटी 74.49 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अंतिम स्थान पर रहा सीबीएसई की दसवीं कक्षा में 24 छात्र-छात्राओं ने 500 में से 498 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया।  कुल 58 छात्र-छात्राओं ने 500 में से 497 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES

योगी सरकार मेधावियो को देगी 1 लाख और टैबलेट, खिलाड़ियों को भी मिलेगा बंपर इनाम

166 मेधावी छात्र लखनऊ में होगे सम्मानित | छात्रों को एक लाख रुपये का पुरस्कार | खिलाड़ियों को भी किया जायेगा सम्मानित | लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

‘द दिल्ली फाइल्स’ का नाम बदला गया, अब ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ के नाम से होगी रिलीज़

पब्लिक डिमांड पर बदला गया फिल्म का नाम: अब 'द दिल्ली फाइल्स' नहीं, 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' मुंबई:निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की चर्चित...

अब यूपी में टीचर्स का होगा तबादला, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी हो गई शुरू

ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन प्रक्रिया शुरू | ऑफलाइन आवेदनों के कारण फँसे शिक्षक | अगले साल से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया | लखनऊ। प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त (एडेड)...

Latest Articles