लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई टलने से नाराज़ अभ्यर्थियों ने लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पिछले एक साल से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका हुआ है, क्योंकि सरकार की ओर से कोई वकील सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश ही नहीं हो रहा है।
अभ्यर्थियों ने सरकार पर जानबूझकर सुनवाई टालने और उनकी परेशानी को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि एक साल से सरकारी वकील के पेश न होने के कारण सुनवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है।
नाराज़ उम्मीदवारों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने तत्काल सुप्रीम कोर्ट में वकील नियुक्त कर सुनवाई शुरू नहीं करवाई, तो वे बिहार में जाकर गांव-गांव लोगों को बताएंगे कि उत्तर प्रदेश की सरकार दलित विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दलितों से वोट तो लेती है, लेकिन उनके हक के लिए अदालत में खड़ा होने की ज़हमत नहीं उठाती। प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों ने मांग की कि सरकार इस सालों से लंबित मामले में जल्द न्याय दिलाने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाए।





