CAA कानून मोदी की गारंटी का ताजा उदाहरण, आजमगढ़ में विपक्ष पर PM मोदी का हमला

आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) है जिसके तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम कल शुरू हो चुका है। मोदी बृहस्पतिवार को आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज से पार्टी प्रत्याशी नीलम सोनकर समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम शुरू

उन्होंने कहा, मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है। ये लोग शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं। ये लोग धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे के शिकार बने थे। उन्होंने कहा कि इन शरणार्थियों पर वहां तो जुल्म हुआ ही, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में लिप्त यहां की सरकारों तथा उनके साथियों ने भी इन पर जुल्म करने में कोई कमी नहीं की।

वोट बैंक की राजनीति कर रही है विपक्ष

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी सीएए लेकर आया है और जिस दिन मोदी जाएगा, यह सीएए भी जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता जान गई है कि आप लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि आपकी असलियत बाहर नहीं आ रही थी। लेकिन मोदी ने आपकी सच्चाई उजागर कर दी है। आपने देश को सात दशक तक साम्प्रदायिकता की आग में जूझने के लिए मजबूर कर दिया था।

यह भी पढ़े : भाजपा सत्ता में आई तो आरक्षण समाप्त कर देगी, लखनऊ में बोले केजरीवाल

जनसभा में पीएम मोदी ने कश्मीर का किया जिक्र

कश्मीर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी। मोदी ने अनुच्छेद 370 की दीवार गिराई। पूर्व में चुनाव के दौरान हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे, लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए। विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, सपा-कांग्रेस, दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ का सामान बेचते हैं, ये तुष्टिकरण का, परिवारवाद का और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं।

बजट का 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को देना चाहता है इंडिया गठबंधन

उन्होंने दोहराया कि सपा और कांग्रेस देश के बजट को विभाजित कर, 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को आवंटित करना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं। कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है। आजमगढ़ में 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में मतदान होगा।

यह खबर भी पढ़े: ‘पंचायत सीजन 3’, ‘पाउडर’ से लेकर ‘सिस्टर्स’ तक-TVF ने किया इन रोमांचक लाइन-अप का ऐलान

RELATED ARTICLES

ज्ञानवापी मामला: वाराणसी अदालत ने मुकदमा स्थानांतरण की याचिका खारिज की

वाराणसी (उप्र)। वाराणसी की एक जिला अदालत ने दिवंगत हरिहर पांडे की बेटियों द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें ज्ञानवापी...

उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध पटना में पुलिस मुठभेड़ में ढेर

पटना। उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले का एक प्रमुख संदिग्ध पटना के दमरिया घाट इलाके में सोमवार देर रात को पुलिस के...

भारत-इंग्लैंड की बीच चौथा टी20 कल : हरमनप्रीत और शेफाली पर होगी जीत की कमान

मैनचेस्टर । भारत को अगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतनी है तो कप्तान हरमनप्रीत कौर और आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बुधवार को...

Latest Articles