back to top

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद

  • बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : योगी
  • 100 साल के इतिहास में पहली बार निरस्त हुई परीक्षा

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते केंद्रीय बोर्डों सीबीएसई और सीआइएससीई की परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी देश के सबसे बड़े बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षाएं निरस्त करने का फैसला लिया है। यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब परीक्षाएं निरस्त की गयी हैं। इसके साथ ही पिछले कई महीनों से बनी हुई उहापोह की स्थिति भी साफ हो गयी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है की मौजूदा शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। इस संबंध में विस्तृत नियमावली और अन्य दिशा-निर्देश यथाशीघ्र जारी कर दिये जायें। उन्होंने एक ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी।

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हाई स्कूल के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा भी निरस्त कर दी है। मौजूदा शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड के 100 के इतिहास में यह पहला मौका है जब परीक्षाएं निरस्त की जा रही हैं।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थियों को प्रोन्नत किये जाने का निर्णय लिया गया है। लेकिन परीक्षार्थियों को अंक दिये जाने के फामूर्ले के संबंध में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जिसकी संस्तुति के आधार पर परीक्षार्थियों को अंक दिये जाने का अंतिम निर्णय लिया जायेगा।

मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री शर्मा समेत शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ करीब 30 मिनट बैठक चली। शिक्षा बोर्ड की कमेटी ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने पेश की। इसमें परीक्षा रद्द करने के बाद परीक्षार्थियों के अन्य विकल्प के सुझाव दिये गये हैं। डॉ शर्मा की मुख्यमंत्री के साथ करीब आधा घंटा की बैठक के बाद प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा को भी रद्द कर दिया। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला और शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थीं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीबीएसई की परीक्षा के रद करने के ऐलान के बाद हम भी तैयारी कर रहे थे। मोदी के लिए हमेशा से ही बच्चों का भविष्य और स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता रही है। कोरोना काल की परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों के हित में लिए गये इस निर्णय से न केवल बच्चों को बल्कि उनके अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। यह निर्णय भी उसी दिशा में लिया गया कदम है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 की परीक्षा को रद कर चुकी थी। स्टूडेंट्स को प्रमोट किया है। बोर्ड ने कक्षा 12 की फरवरी में हुई प्रीबोर्ड परीक्षा का रिकॉर्ड मांगा है।

बोर्ड सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक से 28 मई की शाम तक वेबसाइट पर अंक अपलोड करने का निर्देश दिया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के 29.9 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त कर उन्हेंं पहले ही प्रोन्नति देने का फैसला किया है। अब इटरमीडिएट के 26.1 लाख विद्यार्थियों को भी प्रोन्नति दी जायेगी। यूपी बोर्ड ने इसकी तैयारी पहले से ही कर ली थी। यूपी बोर्ड के सचिव ने 22 मई को ही सभी कालेजों से कक्षा 12 की प्रीबोर्ड और 11 की छमाही व वार्षिक परीक्षा के अंक मांगे थे। इस निर्देश पर 28 मई तक ज्यादातर स्कूल छात्र-छात्राओं के अंक का ब्योरा भेज चुके हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने 22 मई को ही सभी स्कूलों से क्लास 12 के प्री-बोर्ड और 11वीं के छमाही व वा?षक परीक्षा के अंक मांगे थे, 28 मई तक अधिकांश स्कूल छात्र-छात्राओं के अंक डाटा भी आॅनलाइन पोर्टल पर फीड कर दिया।

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 26,09,501 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं। बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं पहले ही रद कर दी गई हैं। सीबीएसई के बाद आईसीएसई ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद करने की घोषणा की थी। इस वर्ष यूपी बोर्ड में करीब 56 लाख छात्र-छात्राएं ( 29,94,312 छात्र हाईस्कूल में पंजीकृत, 26,09,501 छात्र इंटरमीडिएट में पंजीकृत) हैं।

RELATED ARTICLES

यूपी के 11 जिलों में फैली पशुओं की संक्रामक बीमारी लंपी

11 जिलों में लंपी रोग का प्रकोप।9000 से अधिक गोवंश प्रभावित।टीकाकरण अभियान शुरू, हेल्पलाइन जारी। लखनऊ। गोवंश में होने वाली संक्रामक बीमारी लंपी (एलएसडी) ने...

जन अधिकार पार्टी ने 51वें शहादत दिवस पर बाबू जगदेव प्रसाद को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। आशियाना के डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सभागार में बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद के 51वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य पर...

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी- किसी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले बख्शे न जाएं

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि गरीबों की जमीन पर यदि किसी ने कब्जा किया है...

Most Popular

सकारात्मक सोच से लक्ष्य तय करती हूं : रोशनी चोपड़ा

परंपरा की जड़ों से जुड़ा: आयुर्वेद और बादाम के साथ सुबहों को बनाए और भी खासलखनऊ। सुबह का समय पूरे दिन की दिशा तय...

भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय ने 75 क्षय रोगियों को गोद लिया

भातखंडे में सेवा पखवाड़ा का आयोजनलखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ में आज 17 सितंबर 2025 को राजभवन उत्तर प्रदेश के निदेर्शानुसार सेवा पखवाड़ा के...

लखनऊ जू : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ स्वच्छ उत्सवलखनऊ। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान को नवाब वाजिद अली...

भजन बाल वर्ग में दृष्टि पाण्डेय प्रथम व दक्षा गुप्ता द्वितीय

एसएनए में शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगितालखनऊ। 51वीं संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग)...

‘आवाज दो हम एक है’ में गायन व नृत्य ने समां बांधा

महिला मातृ शक्ति द्वारा विभिन्न प्रतियोगितालखनऊ। उत्तराखण्ड महापरिषद की महिला शाखा द्वारा आवाज दो हम एक है कार्यक्रम का आयोजन मोहन सिंह बिष्ट सभागार,...

भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर भक्तों ने मांगा आशीर्वाद

लखनऊ। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती बुधवार को शहर में धूमधाम से मनाई गई। कारखानों में जहां सुबह से ही विश्वकर्मा समाज के लोगों...

कलाकारों ने मेक इन इंडिया के चित्रों से दिखाया विकसित भारत

लखनऊ। ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केंद्र की ओर से विकसित भारत के रंग कला के संग विषय पर एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला डॉ. ए.पी.जे....

म्यूजिक एल्बम क्यूं रह गई यूट्यूब पर लॉन्च

देव और पीटर केल ने निभाये अहम किरदारलखनऊ। इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने म्यूजिक एल्बम सॉन्ग क्यूं रह गई को आज एक...