संत कबीर नगर । संत कबीर नगर जिले के एक गांव में अज्ञात लोगों ने डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बेलहर क्षेत्र के मैनतापुर गांव की है। स्थानीय ग्रामीण गंगाराम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमा अपने मूल स्थान से गायब है।
खोजबीन में प्रतिमा लगभग 50 मीटर दूर क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। पुलिस ने बताया कि घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्वाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बेलहर के प्रभारी अनिल कुमार ने कहा,जांच जारी है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्वाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि जल्द ही गांव में एक नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी।





