सैन्य नर्सिंग सेवा का 99वां स्थापना दिवस मनाया गया

लखनऊ। कमान हॉस्पिटल, मध्य कमान लखनऊ में सैन्य नर्सिंग सेवा का 99वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। एक औपचारिक समारोह में ब्रिगेडियर एलसम्मा जॉर्ज, ब्रिग एमएनएस, मध्य कमान और मिलिट्री नर्सिंग सेवा की पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल सुशीला शाही, वीएसएम (सेवानिवृत्त) द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान स्टेशन के सभी एमएनएस अधिकारियों ने लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन नर्सिंग अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

इस अवसर पर लेफ्टीनेंट जनरल मुकेश चड्ढा, एसएम, वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ, मध्य कमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जनरल ऑफिसर ने एमएनएस अधिकारियों के अथक प्रयासों और दृढ़ता की सराहना की और रोगी देखभाल के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए भी उनकी प्रशंसा की।इस अवसर को सफल बनाने में लखनऊ स्टेशन के सभी सैन्य नर्सिंग अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ गैरीसन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

जम्मू मेल में मृत मिले युवक की शिनाख्त

अलीगढ़। जम्मू मेल में मृत अवस्था में मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। वह जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर जिले का रहने...

पुलिस भर्ती में पास हुए 374 अभ्यर्थियों काे नियुक्ति पत्र के लिए आठ बसों से लखनऊ किया गया रवाना

374 आरक्षी नियुक्ति पत्र के लिए लखनऊ रवाना | गृहमंत्री और मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र | गर्मी में पानी और किट की व्यवस्था की गई | मीरजापुर।...

भीषण गर्मी में ओवरहीट हो रहे ट्रांसफार्मरों पर लगे कूलर भी बेअसर, बिजली की आवाजाही से लोग बेहाल

बार-बार हो रही ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग से बढ़े फाल्ट भीषण गर्मी में बिजली की आवाजाही से लोग बेहाल फर्रुखाबाद। जिले में 41 उपकेंद्रों से शहर व ग्रामीण...

Latest Articles