रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य के शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी नौकरियों में सामान्य वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोरों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।
https://twitter.com/ANI/status/1085143253253611521
सरकारी विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री रघुवर दास
सरकारी विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अनारक्षित वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के ऐतिहासिक निर्णय के आलोक में प्रदेश सरकार ने भी राज्य के शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी नौकरियों में इसका लाभ देने का निर्णय किया गया है। मुख्यमंत्री के हवाले से इसमें कहा कि राज्य सरकार की नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों जिन में बहाली एवं नामांकन की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2019 के पश्चात प्रारंभ होगी, उन सभी मामलों में अनारक्षित वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला आज राज्य सरकार ने किया है।