लखनऊ। महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के संकट के समय प्रदेश का हर वर्ग अपनी संपूर्ण शक्ति के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ अपने पूर्ण समर्पण और सेवाभाव के साथ खड़ा है।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से मिल रहे समर्थन के क्रम में सोमवार को विधानसभा सरोजनीनगर बंथरा ग्राम प्रधान संजय सिंह और ग्राम प्रधान विनोद शुक्ला द्वारा पीएम केयर फंड में आर्थिक रूप से योगदान किया है।
विधानसभा सरोजनीनगर क्षेत्र बंथरा ग्राम प्रधान संजय सिंह ने 51000 रुपये और ग्राम प्रधान विनोद शुक्ला ने 11000 रुपये की धनराशि पीएम केयर फंड में आर्थिक रूप से योगदान दिया है।