लखनऊ। प्यार का कोई रंग नहीं होता, कोई उम्र नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता। प्यार करने वालों के लिए 14 फरवरी का दिन बहुत ही खास होता है। इस दिन इजहार-ए-मोहब्बत परवान चढ़ती है। फूलों व तोहफों संग आज फिजाओं में फिजाओं में मोहब्बत की मिठास घुलेगी। फूलों की महक, दिल की धड़क से निकलकर कपल्स की जुबां पर आ जाएगी।
फूल वालों से लेकर विभिन्न गिफ्ट गैलरी की रौनक इस दौरान देखते ही बन रही है। बाजार में तरह-तरह के फूलों के गुलदस्ते उपलब्ध हैं। फूल वालों से लेकर गैलरियों में चहल पहल शुरू हो गई थी। शहर के बाजारों मार्केट में रौनक देखते ही बन रही है। 14 फरवरी को फिजाओं में मोहब्बत घोलने के लिए राजधानी के होटलों में तैयारी पूरी हो गई है। एक होटल के मैनेजर ने बताया कि हमारे यहां कपल्स को स्पेशल फील करवाने के लिए थीम बेस्ड प्रिपरेशन की जा रही है। तीसरे फ्लोर पर बने रेस्टोरेंट सीपिया में दावत-ए-इश्क थीम पर लाइव म्यूजिक के साथ सेलिब्रेशन होगा।
उपहारों से गुलजार हो गई दुकानें:
वेलेंटाइन को लेकर युवाओं के साथ ही नवविवाहित जोड़ों में भी खासा उत्साह है। यह ही कारण है कि बाजारों में दुकानें उपहारों से गुलजार हो गई हैं। प्रेमी-जोड़ों को रिझाने के लिए दुकानदारों ने भी हर तरह के उपहार तैयार किए हैं। प्राकृतिक फूलों के साथ सेवन डेज ग्रींटिग युवाओं की पहली पंसद बन गए हैं।
शादीशुदा जोड़े भी दिखे उत्साहित:
यह वेलेंटाइन डे सिर्फ प्रेमी-प्रेमिकाओं तक ही सीमित नहीं है। शादीशुदा जोड़े भी वेलेंटाइन डे को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। वे अपने दिल की बात साथी को बताने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आज खत्म हो गया है। वेलेंटाइन डे को लेकर राजधानी के गिफ्ट कार्नर सज गए हैं।
कपल को मिलेगा तोहफा:
वैलंटाइंस डे के लिए फ्री फॉर योर वैलंटाइन थीम पर सेलिब्रेशन किया जाएगा। होटल के रेस्टोरेंट मैनेजर सितांशु तिवारी ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर बने ब्रांचे रेस्टोरेंट को हार्ट शेप बलूंस और फ्लॉवर्स के साथ डेकोरेट होगा। इस सेलिब्रेशन के दौरान बेस्ट कपल को अट्रैक्टिव सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जाएगा। गोमतीनगर के विराजखंड स्थित होटल नोवोटल वैलंटाइंस डे सेलिब्रेट करने जा रहा है। होटल की मार्केटिंग मैनेजर दीप्ति कपिल ने बताया कि हमारे यहां कपल्स 14 फेब को तीन जगह सेलिब्रेट कर सकेंगे। रूफ टॉप पर बाई द पूल नाम से हमने सबसे प्रीमियम इंतजाम किए हैं। कपल्स को हैंपर्स आॅफ लव में कार्ड और फोटो फ्रेम दिए जाएंगे।
फूलों का बाजार गुलजार, गुलाब की मांग बढ़ी:
वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर फूलों का बाजार गुलजार नजर आया। चौक के फूल कारोबारी मोहम्मद इसरार ने बताया कि शादी के सीजन में यूं तो गुलाब की मांग वैसे ही बनी रहती है, लेकिन वेलेंटाइन डे होने के कारण गुलाब की मांग और बढ़ जाती हैए जिसके कारण इनके दामों में खासा उछाल आ जाता है। उन्होंने बताया कि गुलाब की गड्डी 900 से हजार रुपये में है। इसमें 50 फूल होते हैं। उन्होंने बताया कि फुटकर बाजार में एक गुलाब का फूल 30 रुपये से 50 रुपये तक बिक रहा है।
म्यूजिकल हार्ट, सिंगिंग डॉल युवाओं को लुभा रहे :
![](https://voiceoflucknow.com/wp-content/uploads/2025/02/love-day.jpg)
अमीनाबाद में गिफ्ट सेंटर संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर गुलाब का फूल भेंट करने के साथ गिफ्ट का क्रेज भी बढ़ चला है। टेडी बियर, फ्लावर, फोटो फ्रेम, चॉकलेट एवं ग्रीटिंग्स की डिमांड भी है। इसके साथ म्यूजिकल हार्ट, सिंगिंग डॉल और स्टोन आइटम भी युवाओं को लुभा रहे हैं। इनके दाम भी 100 रुपए से शुरू होकर पांच हजार रुपए तक हैं।
यह वैलेंटाइन होगा खास:
प्यार एक ऐसा शब्द है जिसने हर रिश्ते को अपनी डोर में बांधा हुआ है। प्यार की इस डोर से बंधे हम समाज में मां-बाप, पति-पत्नी, भाई-बहन और दोस्तों के साथ न जाने कितने रिश्ते निभाते हैं। कुछ समय पूर्व तक जहां प्यार के बारे में बात करने और इसके इजहार करने को लेकर कुछ खास अच्छी सोच नहीं थी, वहीं आज हर रिश्ते में प्यार की अहमियत को मान्यता देते हुए हर कोई वैलेंटाइन डे पर अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की पहल करते हुए प्यार का संदेश बांटेगा।
अपनों को मनाएं, जीवन को महकाएं:
आदित्य ने बताया कि वैलेंटाइन वीक की शुरूआत से ही काम में व्यस्त होने की वजह से उसकी पत्नी कुछ नाराज है। वैलेंटाइन डे पर वह उसके साथ मूवी और कैंडल लाइट डिनर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। शिवम ने बताया कि उसकी शादी को अभी 1 सप्ताह ही हुआ है, कुछ रस्मों के लिए पत्नी मायके गई है लेकिन वह वैलेंटाइन डे पर उसे सरप्राइज गिफ्ट भेंट करेंगे।
प्यार के इजहार का अंदाज निराला:
प्यार मोहब्बत दिल का खेल, कोई होगा पास तो कोई होगा फेल, वैलेंटाइन डे पर लड़के रेड रोज लेकर जहां बेधड़क होकर अपने प्यार का इजहार करते हुए मस्ती करेंगे वहीं लड़कियां भी अपनी फ्रैंड्स के साथ गोभी का फूल, व्हाट्सएप मैसेज करके विश करने की सोच रही हैं। सुप्रिया ने बताया कि उसने तो स्पैशल लाल रंग की ड्रैस खरीदी है। गौरव ने कहा कि प्यार के दिन वह अपने प्यार से जीवन भर का साथ मांग कर वैलेंटाइन मनाएंगे।
वैलेंटाइन डे को लेकर बाजार में बढ़ी केक की डिमांड
लखनऊ। वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि बहुत से कपल्स इस समय का बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि वे अपने दिल की फीलिंग्स को बयां कर सकें। वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देकर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपने साथी को खास महसूस कराते हैं। लखनऊ के बाजार में वैलेंटाइन डे के लिए केक की भारी मांग देखने को मिल रही है। खास तौर पर कपल्स द्वारा अपने पसंदीदा केक बनवाने की डिमांड बढ़ रही है। वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए लोग अपने पसंदीदा फ्लेवर और डिजाइन के केक बनवा रहे हैं।
चेरी ट्री की मार्केटिंग हेड साहिबा चड्ढा वेद ने बताया कि सेलिब्रेशन के समय केक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चाहे वो बर्थडे, शादी फंक्शन या सक्सेस पार्टी हो, हम अपनी खुशी केक काट कर जाहिर करते है। फरवरी महीने में केक की मांग बढ़ जाती है, क्योंकि यह महीना कपल्स के लिए खास होता है और वैलेंटाइन वीक से केक की मांग और भी बढ़ जाती है। इस महीने में प्यार और रोमांस का माहौल होता है और केक इस माहौल को और भी मीठापन देता है।
फ्लेवर और कलर के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट
साहिबा ने बताया कि उनके पास 25 फ्लेवर के केक मौजूद हैं, जिनमें सबसे ज्यादा डिमांड चॉकलेट केक और फ्रेश फ्रूट केक की रहती है। साथ ही,सीजन के हिसाब से मैंगो चीज केक, स्ट्रॉबेरी चीज केक और ब्लूबेरी चीज केक भी ज्यादा बिकते हैं। लोगों को ये केक इसलिए पसंद आते हैं, क्योंकि उनमें बटर का अधिक इस्तेमाल होता है और कोई भी केमिकल या कलर्स नहीं होते हैं। फ्लेवर और कलर के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट का इस्तेमाल किया जाता है. इन केकों की कीमत सबसे कम 399 रुपए से शुरू होती है और रेट फ्लेवर और डिजाइन के हिसाब से बढ़ता रहता है।
वैलेंटाइन्स डे के मौके पर खास केक
साहिबा ने बताया कि उनका आउटलेट हर साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर खास केक लॉन्च करता है। इस बार, उन्होंने बैनटो केक कपल्स लॉन्च किया है, जो कि दो लोगों के लिए बनाया गया है। ये केक हार्ट शेप और लव यू डिजाइन के हैं, जो कपल्स को खूब पसंद आता है.इसके अलावा, स्ट्रॉबेरी फ्लेवर का केक है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यह केक दो लोगों में आराम से खाया जा सकता है और इसका डिजाइन और स्वाद कपल्स को खास रूप से प्रभावित कर रहा है।
केक खाने के शौकीनों की पहली पसंद
स्वास्थ्य और स्वाद का मेल यह कहकर पेस्ट्री और केक के प्रेमी ने इस कैफे की सराहना की है। उनका कहना है कि यहां के केक स्वास्थ्यप्रद और स्वादिष्ट होते हैं, इसके अलावा यह कैफे बजट फ्रेंडली है। यहां के स्टाफ और मैनेजमेंट का नेचर भी बेहद अच्छा है। आप भी यहां से केक खरीदना चाहते हैं, तो आना होगा द चेरी ट्री, हजरतगंज। आप चारबाग रेलवे स्टेशन से आॅटो कैब द्वारा यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।