नई दिल्ली: कांग्रेस नेता उर्मिला मतोंडकर ने कहा है कि उनके पति मोहसिन अख्तर मीर जम्मू-कश्मीर में रह रहे अपने माता-पिता से पिछले 22 दिनों से बात नहीं कर सके हैं। उर्मिला ने मीडिया से कहा, “सवाल अनुच्छेद 370 के उन्मूलन का नहीं है बल्कि इसे जिस तरीके से किया गया, उसके बारे में है।” उर्मिला ने यह भी बताया कि उनके सास-ससुर को डायबिटीज और हाई-ब्लड प्रेशर की शिकायत है। उन्होंने कहा, “मेरे ससुर और मेरी सास वहीं रहते हैं। दोनों को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है है। आज 22वां दिन है, न तो मैं और न ही मेरे पति उनसे बात कर पाए हैं। हमें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि घर पर दवाइयां हैं भी या नहीं।”
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इस बात की घोषणा की कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला लिया है जो जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिलाता है। सरकार ने इस क्षेत्र को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की भी घोषणा की – जम्मू-कश्मीर जिसमें एक विधानसभा होगी और लद्दाख जिसमें कोई विधानसभा नहीं होगी।