हैदराबाद। तेलंगाना में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारियों की जान चली गई, जबकि एक एएसपी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हैदराबाद के पास चौटुप्पल क्षेत्र में हुआ, जब पुलिस अधिकारी एक आधिकारिक कार्य से विजयवाड़ा से हैदराबाद जा रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब कार के आगे चल रहे एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए। टक्कर से बचने की कोशिश में पुलिस अधिकारियों की स्कॉर्पियो एसयूवी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर विपरीत दिशा में जा गिरी। उसी समय सामने से आ रही एक लॉरी ने एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में मौके पर ही दो डीएसपी चक्रधर राव और शांता राव की मौत हो गई। दोनों अधिकारी आंध्र प्रदेश पुलिस की खुफिया और सुरक्षा शाखा से जुड़े थे और किसी महत्वपूर्ण ड्यूटी पर हैदराबाद आ रहे थे।
दुर्घटना में एएसपी प्रसाद और ड्राइवर नरसिंह राव भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए एलबी नगर स्थित कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री तानती अनीता ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा,हमने अपने दो बहादुर और समर्पित अधिकारियों को खो दिया है। यह राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
पुलिस विभाग और राज्य प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं, ताकि दुर्घटना के कारणों का सही-सही पता लगाया जा सके। मृतक अधिकारियों को पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी की जा रही है।