विषाक्त मिठाई खाने से तीन बच्चों की मौत

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहठी गांव में विषाक्त मिठाई खाने से अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। वहीं दो लोगों की हालत में सुधार हुई तो तो दोनों बिना किसी को बताए सीएचसी से चले गए। बीमार लोगों को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तरहठी गांव निवासी वकील वनवासी की बहन उषा निवासी जंघई बाजार रक्षाबंधन के दिन मायके आई थी। साथ में भाई के लिए मिठाई भी लाई थी। रक्षाबंधन के दूसरे दिन सोमवार की शाम और मंगलवार सुबह मिठाई खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी और दस्त शुरू हो गया।

 

कुछ ही देर में सजनी (6) पुत्री राजू बनवासी, किशन (5) पुत्र चौधरी बनवासी निवासी गजाधरपुर जंघई और सुनील (5) पुत्र वकील निवासी तरहठी की हालत ज्यादा बिगड़ गई। सभी को आनन-फानन मुंगराबादशाहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। रात तक एक-एक कर तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है। इसके अलावा अमृता (56) व संतलाल की भी हालत बिगड़ने पर उन्हें मंगलवार की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ही वह फरार हो गए। चिकित्साधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि फूड प्वॉइजनिंग  से बच्चों की मौत हुई है। मिठाई खराब हो गई थी, जिसे परिजनों ने खा लिया था।

RELATED ARTICLES

कारगिल विजय दिवस पर लखनऊ में ‘शहीद’ नाटक का भावुक मंचन

लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई 2025 को संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश के सहयोग से मदद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा...

प्रो. उमा कांजीलाल बनीं इग्नू की पहली महिला कुलपति, राष्ट्रपति ने दी नियुक्ति

लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोफेसर उमा कांजीलाल को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली का नया कुलपति नियुक्त किया है। प्रो....

RO/ARO परीक्षा: DM लखनऊ ने परीक्षा केंद्रों और चारबाग स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

लखनऊ । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 की निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए...