लोक नृत्य शैली से क्रांति की धुन ने दिया देशभक्ति का संदेश

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान प्रेक्षागृह में हुआ आयोजन
लखनऊ। नगर की सांस्कृतिक संस्था एस एस एस फाउंडेशन द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष में स्थानीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान प्रेक्षागृह गोमती नगर लखनऊ में सायंकाल 06:00 बजे मंचित किया गया । मंच से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार बोस वरिष्ठतम रंग निदेशक एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित एवं श्री राजेश जायसवाल सुप्रसिद्ध समाजसेवी व आक्सीजन मैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शन से संबंधित समस्त कलाकारों को आशीर्वाद प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि राहुल गुप्ता द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया । काकोरी ट्रेन के क्रांतिकारी पर आधारित इस प्रस्तुति को लगभग 45 दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से तैयार किया गया । कार्यशाला का कुशल संचालन नगर की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जरा हयात के निर्देशन में संचालित किया गया । लोक नृत्य शैली को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कोरियोग्राफर शुभम द्वारा कोरियोग्राफ किया गया । काकोरी कांड के प्रमुख राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र लाहिड़ी,ठाकुर रोशन सिंह द्वारा क्रांति के महत्व को ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध एक साहसिक कदम एवं देश भक्ति एवं स्वतंत्रता की भावना को सजीवता से शुभम, सुश्री जरा हयात , अंकिता सिंह , दीपा यादव , पूजा वर्मा , अनुष्का राजपूत , अनन्या साहू , सोम कुमार , पवन साहू , राहुल कुमार , एवं अभिजीत राजपूत व अन्य कलाकारों ने बड़े ही प्रभावशाली ढंग से मंच पर मंचित किया इस अवसर पर नगर की प्रसिद्ध रंग निर्देशिका अचला बोस उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी भी उपस्थित रही मंच संचालन की कमान आमिर मुख्तार ने सँभाली इस कार्यक्रम को अपने कैमरे में कैद किया कैमरा मैन आशुतोष विश्वकर्मा ने और संगीत दिया सचिन शाक्य जी ने । और इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं जारा हयात ने किया ।

RELATED ARTICLES

रक्षाबंधन पर्व : बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन

लखनऊ। शनिवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई को तिलक लगाकर कलाई पर रक्षा...

रेडियो जयघोष बना यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति का पर्याय

तीसरी वर्षगांठ पर संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दिया संदेश लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष की तीसरी वर्षगांठ, शनिवार 9 अगस्त के...

संकट मोचन हनुमान मंदिर में लगाया गया 101 किलो लड्डुओं का भोग

सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने दिया संदेश आत्म अध्ययन ही है अध्यात्म लखनऊ। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल की अगुआई में...