कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को इस मोबाइल एप से मिलेगी 3 दिन पहले ही मौसम की सटीक जानकारी

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरु हो रहे कुंभ मेले में मौसम के मिजाज से तीन दिन पहले ही अवगत कराने वाली अत्याधुनिक सेवाओं को सोमवार को शुरु किया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इन सेवाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ये सेवाएं लाभप्रद साबित होंगे।

कुंभ मेला 2019 का आयोजन प्रयागराज में

उल्लेखनीय है कि कुंभ मेला 2019 का आयोजन प्रयागराज में जनवरी से मार्च के दौरान किया जा रहा है। डा. हर्षवर्धन ने बताया कि इसके तहत प्रयागराज में चार अलग-अलग स्थानों पर स्वचालित मौसम केन्द्रों (एडब्लयूएस) की स्थापना की गई है। इसके अलावा एक मोबाइल वैन (एडब्ल्यूएस) को भी शुरु किया गया है। उन्होंने कहा, इन सेवाओं के माध्यम से स्थान विशेष के मौसम की जानकारी न केवल स्थानीय और राज्य प्रशासन के लिए पूरे आयोजन के कुशल प्रबंधन में काफी मददगार साबित होगी, बल्कि मौसम की नवीनतम जानकारी मिलने से श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। भाषा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने इसके अलावा कुंभ मेला वेदर सर्विसै नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन का भी शुभारंभ किया।

अवलोकित मौसम की ताजा जानकारी

इस मोबाइल एप्लीकेशन को उपरोक्त चारों स्थलों में अवलोकित मौसम की ताजा जानकारी (तापमान, आर्द्रता, वर्षा और हवाओं) को प्रसारित करने के लिए विकसित किया गया है। इसके अलावा, यह मोबाइल ऐप प्रयागराज के लिए अगले 3 दिन के मौसम का पूर्वानुमान और किसी भी तरह की चेतावनी भी उपलब्ध कराएगा। यह मोबाइल ऐप गूगल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। ये अवलोकन स्थल 5-10 किलोमीटर के दायरे में चारों दिशाओं में स्थापित किए गए हैं जिनमें: (ट) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, (टट) दिल्ली पब्लिक स्कूल, (टटट) जी.बी. पंत इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस और (टम) सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (एसएचयूएटीएस) शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

फेफड़े की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था युवक, केजीएमयू में मिला जीवनदान

रेस्पिरेटरी मेडिसिन और जनरल सर्जरी विभाग ने मिलकर किया सफल इलाज लंबे समय से आक्सीजन सपोर्ट पर था पल्मोनरी एल्वियोलर प्रोटीनोसिस (पीएपी) से पीड़ित लखनऊ। किंग...

तीन हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों में करके सीखेंगे बच्चे

लर्निंग आफ डूइंग लैब्स का परिषदीय विद्यालयों में होगा विस्तार सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहेगी स्कूली शिक्षा लखनऊ। प्रदेश में स्कूली शिक्षा को सिर्फ...

राजनाथ सिंह को सीएम योगी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके 74वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री...

Latest Articles