ईरान के जाहेदान कोर्ट पर आतंकी हमला, 5 की मौत, 13 अन्य घायल

जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी ढेर, जैश अल-अदल ने ली जिम्मेदारी

ईरान के दक्षिण-पूर्वी शहर जाहेदान में शनिवार सुबह एक भीषण आतंकी हमला हुआ। अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रांतीय न्यायिक मुख्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए। हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, कोर्ट परिसर खाली कराया गया और राहत-बचाव कार्य शुरू हुआ। ईरानी न्यायपालिका सूचना केंद्र ने बताया कि हमला सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के न्यायालय परिसर में हुआ, जो आतंकी गतिविधियों के लिए पहले से संवेदनशील इलाका माना जाता है।

सुरक्षा बलों की त्वरित जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए, जबकि इलाके को घेरकर तलाशी अभियान जारी है। हमले की जिम्मेदारी जैश अल-अदल नामक आतंकवादी संगठन ने ली है, जो पहले भी ईरान में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार, न्यायिक संस्थान पर यह हमला ईरान में आतंकी नेटवर्क की गहराई और उसके इरादों को दर्शाता है। घटना की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

कारगिल विजय दिवस पर लखनऊ में ‘शहीद’ नाटक का भावुक मंचन

लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई 2025 को संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश के सहयोग से मदद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा...

प्रो. उमा कांजीलाल बनीं इग्नू की पहली महिला कुलपति, राष्ट्रपति ने दी नियुक्ति

लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोफेसर उमा कांजीलाल को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली का नया कुलपति नियुक्त किया है। प्रो....

RO/ARO परीक्षा: DM लखनऊ ने परीक्षा केंद्रों और चारबाग स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

लखनऊ । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 की निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए...