back to top

शिक्षक भर्ती घोटाला : अब राडार पर आये अन्य सरकारी शिक्षक

लखनऊ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में अनामिका शुक्ला मामले के बाद से एक बार फिर सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के फर्जी शिक्षक राडार पर आ गये हैं। इसमें खासतौर से पैन कार्ड व आधार कार्ड में परिवर्तन करवाने वाले शिक्षकों पर विभाग पैनी नजर रखे है। ऐसे शिक्षकों में भी हड़कम्प मचा है, जो फर्जी तरीके से नियुक्ति हासिल कर नौकरी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि यदि अभी तक हुई नियुक्तियों की परत दर परत खुलती जायें तो निश्चित रूप से कई बड़े के नाम सामने आयेंगे। फिलहाल विभाग में फर्जीवाड़ा करते हुये जो फर्जी कागजों पर नियुक्ति पाये हैं, ऐसे 1701 शिक्षकों को बर्खास्त कर चुका है लेकिन माना जा रहा है कि ये संख्या और बड़ी भी हो सकती है क्योंकि 2012 से 2016 के बीच जितनी भी भर्तियां हुयी, उनमें दो प्रमाणपत्रों के सत्यापन पर ही वेतन जारी करने का आदेश था।

नियम की बात की जाएं तो सरकारी कर्मचारी को वेतन तभी मिलता है जब उसके प्रमाणपत्र सत्यापित होते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस दौरान लगभग पौने दो लाख शिक्षकों की भर्ती हुयी। चूंकि 2014 से शिक्षामित्रों का समायोजन भी शुरू हो गया था, लिहाजा सत्यापन में बहुत समय लग रहा था। शिक्षामित्रों के दबाव में दो प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद वेतन जारी करने के आदेश हुए।

इनमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्रों का सत्यापन करवाया गया। हालांकि आदेश में साफ था कि बाकी प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी करवाया जाए लेकिन इसमें लापरवाही बरती गई। जिलों में बीएसए लगातार बदलते रहे, लिहाजा उन पर भी विभाग सख्ती नहीं कर पाया।

2018 में पकड़ी गयी थी गड़बड़ी

मथुरा में 12,460 शिक्षक भर्ती में एसटीएफ की जांच में फर्जी नियुक्तियों का खुलासा हुआ था। इसके बाद कई जगह से शिकायतें आयी। जिस पर विभाग ने सभी जिलों की शिक्षक भर्ती की जांच का निर्णय लिया था। जून 2018 में जिलों में अपर जिला मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक व बेसिक सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक की तीन सदस्यीय कमेटी गठित हुई।

जांच के बिन्दु भी शासन से तय हुए लेकिन ये पूरी नहीं हुई क्योंकि अगर पूरी होती तो फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके होते। इसमें जांच के बिन्दु निर्धारित किए थे, जिसमें चयन वर्ष में प्रकाशित मेरिट सूची से मिलान करके देखा जाएगा कि वर्तमान में जो शिक्षक काम कर रहे हैं, वे वही हैं जिनके नाम चयन सूची में थे। चयनित शिक्षकों ने शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया था?

नियुक्ति पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजने का नियम है। ऐसे शिक्षकों की सूची जिन्होंने नियुक्ति पत्र सीधे कार्यालय जाकर लिया था। चयनित अभ्यर्थी संबंधित अर्हता को पूरा करता है या नहीं? कोषागार के माध्यम से वेतन सूची का मिलान चयन सूची से, जो शिक्षक वेतन ले रहे हैं क्या वे वही हैं जिनका नाम चयन सूची में था?

वर्ष 2011 से निकली शिक्षक भर्ती में जिन शिक्षकों ने फर्जीवाड़ा करके नियुक्ति पायी है, उनकी जांच के दौरान गलत दस्तावेज पाये जाने पर बर्खास्तगी की गयी है।

-बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह

RELATED ARTICLES

दिल्ली में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में 70 देशों के राजनयिकों ने किया पौधारोपण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए 'सेवा पखवाड़ा' के तहत, दिल्ली में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।...

अमित शाह से मिलने होटल पहुंचे नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को उस समय सभी को चौंका दिया जब वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने...

जीएसटी सुधारों से उप्र को सबसे ज्यादा फायदा, यह प्रधानमंत्री का देश को दिवाली का तोहफा: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल ही में घोषित जीएसटी सुधारों का सबसे बड़ा लाभार्थी उत्तर प्रदेश होगा। उन्होंने राज्य...

Most Popular

महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत

बुलढाणा (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मलकापुर के पास गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाइवे पर एक कार और ट्रक...

अमित शाह से मिलने होटल पहुंचे नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को उस समय सभी को चौंका दिया जब वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने...

जीएसटी सुधारों से उप्र को सबसे ज्यादा फायदा, यह प्रधानमंत्री का देश को दिवाली का तोहफा: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल ही में घोषित जीएसटी सुधारों का सबसे बड़ा लाभार्थी उत्तर प्रदेश होगा। उन्होंने राज्य...

बिहार सरकार बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी: सीएम

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार स्नातक उत्तीर्ण प्रदेश के युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता...

यूपी में 16 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के कप्तान बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस फेरबदल में कई जिलों के पुलिस कप्तानों...

भाजपा के 72 वर्षीय नेता अनिल विज ने एक्स पर अपने परिचय से मंत्री शब्द हटाया

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार में कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे अनिल विज ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक्स पर अपने...

बिहार : अमित शाह रोहतास और बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

पटना । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को रोहतास और बेगूसराय जिलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ...

पाकिस्तान और सऊदी अरब ने आक्रामकता के खिलाफ संयुक्त रक्षा के लिए किया समझौता

इस्लामाबाद । पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अनुसार उनमें से किसी भी देश...