आतिशी के बारे में ट्वीट पर सिसोदिया को कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली दिल्ली चुनाव अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूर्वी दिल्ली से आप की उम्मीदवार आतिशी के संबंध में किए ट्वीट के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर बुधवार शाम तक इस पर जवाब मांगा है।

महेश ने यह नोटिस जारी किया

पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी के. महेश ने यह नोटिस जारी किया। भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से 28 अप्रैल को दर्ज कराई शिकायत के आधार पर यह नोटिस जारी किया गया है। आप की पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी के उपनाम और धर्म को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद सिसोदिया ने 27 अप्रैल को उनके समर्थन में एक ट्वीट किया था। सिसोदिया ने हिन्दी में ट्वीट कर भाजपा और कांग्रेस पर आतिशी के धर्म को लेकर झूठ फैलाने का अरोप लगाया था।

उन्होंने ट्वीट किया, मुझे दु:ख है कि

उन्होंने ट्वीट किया, मुझे दु:ख है कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी आतिशी के धर्म को लेकर झूठ फैला रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने लिखा, भाजपा और कांग्रेस वालो.. जान लो.. आतिशी सिंह है उसका पूरा नाम । राजपूतानी है..पक्की क्षत्राणी…झांसी की रानी है…बच के रहना… जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी। नोटिस में कहा गया कि ट्वीट आदर्श आचार संहिता की नियमावली के अनुलग्नक-1 की बिंदु संख्या एक का उल्लंघन प्रतीत होता है। उसने कहा कि इसलिए आप इस मामले पर आठ मई 2019 को शाम पांच बजे से पहले अधोहस्ताक्षरित बयान सौंपे, अन्यथा यह मान लिया जाएगा कि आपके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।

RELATED ARTICLES

महाकुम्भ 2025 : आधुनिक उपकरणों से सुनिश्चित होगी स्वच्छता

महाकुम्भ के दौरान मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी आधुनिक उपकरणों के माध्यम से श्रद्धालुओं को साफ और हरित वातावरण की...

अल्बानिया ने टिकटॉक पर लगाया बैन, मामूली विवाद को लेकर सरकार का फैसला

तिराना (अल्बानिया). अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने वीडियो सेवा टिकटॉक पर खासकर बच्चों में हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे एक साल...

भारत ने जीता महिला अंडर19 टी20 एशिया कप, बांग्लादेश को 41 रनों से हराया

कुआलालंपुर। सलामी बल्लेबाज जी तृषा के शानदार अर्धशतक तथा आयुषी शुक्ला, सोनम यादव और पुरणिका सिसोदिया की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने रविवार को...

Latest Articles