back to top

उत्तराखंड के तपोवन में सुरंग के भीतर फंसे लोगों को बचाने में जुटी कई एजेंसियां

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में अचानक आई विकराल बाढ़ के बाद तपोवन में एक बड़ी सुरंग के भीतर फंसे 34 लोगों को बचाने के लिए कई एजेंसियां जुटी हुई हैं। साथ ही आपदा में मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच गई और 202 से ज्यादा लोग अभी लापता हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल के कई दल रविवार रात से सुरंग से मलबा हटा रहे हैं और फंसे हुए श्रमिकों की तरफ बढ़ रहे हैं।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने बताया, हमारी टीम सुरंग के भीतर फंसे करीब 30 श्रमिकों को बचाने के लिए रात से ही काम कर रही हैं। ऐसे अभियान के लिए खास उपकरण लगाए गए हैं। हमें उम्मीद है कि हम सभी को बचा लेंगे। उन्होंने कहा, सुरंग के भीतर बहुत ज्यादा मलबा है। सुरंग के भीतर 100 मीटर के रास्ते को साफ कर दिया गया है तथा और 100 मीटर तक मलबे को हटाया जाना है। पांडे ने कहा कि घटनास्थल पर फिलहाल आईटीबीपी के करीब 300 कर्मी तैनात हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 12 फुट ऊंची हेड रेस टनल या एचआरटी में करीब 34 लोग फंसे हुए हैं। पांडे ने बताया कि आईटीबीपी के अतिरिक्त महानिदेशक (पश्चिम कमान) एम एस रावत ने सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वहां काम कर रहे अधिकारियों से बात की। स्थानीय मजदूरों के साथ आईटीबीपी के दल अर्थमूवर्स मशीनों की मदद से 1500 मीटर लंबी सुरंग के पास मलबा साफ करने के काम में जुटे हैं। बल द्वारा मुहैया कराए गए एक वीडियो में वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम सटीक रास्तों का पता लगाने के लिए सुरंग के नक्शे का विश्लेषण करती हुई नजर आई।

एक अधिकारी ने बताया कि सुरंग में जाने का केवल एक रास्ता है। बचाव और राहत अभियान जोरों से जारी है जिसमें बुलडोजर, जेसीबी आदि भारी मशीनों के अलावा रस्सियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम श्वान दस्ते की भी मदद ले रही है। एनडीआरएफ की टीम भी रविवार देर रात घटनास्थल पर पहुंच गई और सुरंग के रास्तों को साफ करने के काम में जुट गई।

एनडीआरएफ के प्रमुख एस एन प्रधान ने ट्विटर पर बताया कि एमआई-17 हेलिकॉप्टरों की मदद से घटनास्थल पर और दलों को भेजा गया है। ये हेलिकॉप्टर जोशीमठ में हैलिपेड पर उतरे। अभियान की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेडिकल कोर समेत सेना की कुछ टीम भी वहां पहुंच गई है। आईटीबीपी के जवानों ने रविवार शाम को एक छोटी सुरंग से कम से कम 12 लोगों को बचाया था। उनमें से कुछ को आईटीबीपी के जोशीमठ स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि उन लोगों की हालत ठीक है। पांडे ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में 202 लोग लापता हैं।

उन्होंने कहा कि ए श्रमिक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। अधिकारी ने कहा, बाढ़ में इन परियोजनाओं के सुपरवाइजरों के बह जाने के कारण दिक्कतें आ रही हैं। अगर वे होते तो लापता लोगों की बेहतर तरीके से पहचान हो पाती। अधिकारी ने कहा, हालांकि, हमें बताया गया है कि करीब 10-11 लोग उत्तराखंड के थे, 50 या ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश क लखीमपुर खीरी के और कुछ लोग बिहार के थे। उन्होंने कहा कि बचाव दल नदी के निचले भाग में भी तलाश में जुटा है और अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

बाढ़ से बेहाल पंजाब,जम्मू,दिल्ली,हिमाचल व उत्तराखंड से आयीं तस्वीरें देखें

देश के राज्यों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर,हरियाण, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के राज्यों में कल देर रात से ही भारी वर्षा हो...

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने पर मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया

नयी दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना नदी का जलस्तर 206 मीटर के निकासी चिह्न की ओर बढ़ने के बीच मंगलवार को...

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा,किन्नर कैलाश यात्रा रुकी, चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद,देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश । उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। उत्तरकाशी में बादल फटने...

हर्षण और सर्वार्थ सिद्धि योग में मौनी अमावस्या आज

मौनी अमावस्या आज, स्नान-दान का विशेष महत्व लखनऊ। माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या के रूप में मनाई जाती...

उत्तरायणी कौथिग : नृत्य नाटिका देख अभिभूत हुआ जनमानस

रजत जयंती वर्ष के मेले का चतुर्थ दिवसलखनऊ। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग के चतुर्थ दिवस की बेला पर आगंतुकों से खचाखच...

लखनऊ के पांच कलाकारों की कृतियां अंतरराष्ट्रीय प्रिंट बिनाले में प्रदर्शित

राष्ट्रीय ललित कला अकादमी द्वारा आयोजितलखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ सदैव से कला की एक समृद्ध और सशक्त परंपरा की वाहक रही है, जिसकी...

आयी रे बसंत बहार कुहुक बोले कोयलिया…

लोक चौपाल में बसन्त का स्वागत, गोमती तट पर उड़ी रंग-बिरंगी पतंगें लखनऊ। बसन्त के स्वागतार्थ लोक संस्कृति शोध संस्थान की 82वीं लोक चौपाल शनिवार...

जीवन में संतुलन, सुख-शांति व समृद्धि के लिए तुलादान का पुण्य लाभ

तुला को संतुलन, न्याय और विश्वास का प्रतीक माना जाता हैलखनऊ। माघ मास में गंगा-यमुना सहित देश की विभिन्न पवित्र नदियों के तटों और...

धूमधाम से मना भगवान ऋषभदेव का मोक्ष कल्याणक महोत्सव

गोमती नगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिरलखनऊ। गोमती नगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिर में प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 भगवान श्री ऋषभदेव का मोक्ष...