नई दिल्ली। बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली ने इंडस्ट्री को कई ऐतिहासिक फिल्में दी हैं। लेकिन अब वह अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ से खलबली मचाने वाले हैं। भंसाली की ये मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसकी जानकारी भंसाली प्रोडक्शन और नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ है।
नेटफ्लिक्स पर देखेगी ‘हीरा मंडी’
नेटफ्लिक्स ऑफिशियल पोस्ट के अनुसार, भंसाली ने ‘हीरामंडी’ के लिए स्ट्रीमर नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर आ रही है।