श्रीजी की प्रतिमाओं का अभिषेक और शान्तिधारा हुई
लखनऊ। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच शनिवार को दिगम्बर जैन मुनि 108 सुप्रभ सागर जी महाराज और 108 प्रणत सागर जी महाराज का आगमन चौक स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में हुआ। सुबह मुनियों के सानिध्य में श्रीजी की प्रतिमाओं का अभिषेक और शान्तिधारा हुई। इसके बाद सभा में चौक जैन मन्दिर के सदस्यों द्वारा चित्र अनावरण और दीप प्रज्जवलन करके सभा की शुरूआत हुई। युवा महिला मंडल द्वारा मुनियों को शास्त्रभेट किया गया। समिति के सदस्यों ने पाद प्रच्छालन किया।