मुंबई। दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक को अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने छोड़ दिया है और अब उनकी जगह यह भूमिका परिणीति चोपड़ा निभाएंगी, जिसकी घोषणा कर दी गई है।
पिछले साल सितंबर में ही शुरू हो गया था
साइना नामक इस बायोपिक फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते करेंगे, जिन्होंने स्टेनली का डब्बा और हवा हवाई जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है। फिल्म पर काम पिछले साल सितंबर में ही शुरू हो गया था। श्रद्धा ने व्यस्तता का हवाला देते हुए इस फिल्म को छोड़ दिया क्योंकि यह अभिनेत्री एक के बाद एक कई फिल्में कर रही हैं। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने एक बयान में कहा, हम साइना को 2020 की शुरुआत में रिलीज करने के लिए इसकी शूटिंग इस वर्ष के अंत तक खत्म करना चाहते हैं, इसलिए परियोजना के साथ आगे बढऩे से पहले आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया है।
परिणीति फिल्म के साथ जुड़ गई हैं
हमें खुशी है कि परिणीति फिल्म के साथ जुड़ गई हैं। साइना ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है और हम उनकी कहानी को दुनिया के सामने लाने का इंतजार और ज्यादा नहीं कर सकते जबकि ओलंपिक भी अगले साल है। इस फिल्म से जुडऩे पर परिणीति का कहना है कि वह हमेशा से एक खिलाड़ी की बायोपिक में काम करना चाहती थीं। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्हें साइना जैसी मजबूत व दिग्गज खिलाड़ी का किरदार निभाने का अवसर मिल रहा है।