बलिया: युवती पर बच्चा चोरी का इल्जाम लगाकर की पिटाई बलिया जिले के सिकंदरपुर कस्बे में मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवती से मारपीट की। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि करिश्मा यादव नामक युवती शनिवार को सिकंदरपुर कस्बे में कम्प्यूटर शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रही थी। इसी बीच, उस पर एक बच्ची के चोरी का आरोप लगाकर स्थानीय लोग उसे मारने-पीटने लगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने उस लड़की के साथ अभद्रता भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। सूत्रों ने बताया कि युवती ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही होगी।