पर्थ । भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां निर्धारित 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए।
बारिश के व्यवधान के कारण मैच को प्रति टीम 26 ओवर का कर दिया गया। भारत की तरफ से केएल राहुल ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। अब केवल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं चल पाए। वनडे कप्तान के रूप में अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल भी केवल 10 रन ही बना सके।