लखनऊ। भारत पाकिस्तान मैच को रद्द कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में अवगत कराया कि विगत कई वर्षो से भारत और पाकिस्तान के संबंध अच्छे नहीं है।
पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकवाद का समर्थन करता आया है, उसने हमारे देश और हमारी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में पाकिस्तान टीम का स्वागत किया जाना हमारे देश और वीर शहीदों का अपमान है इसलिए देश हित तथा वीर शहीदों के सम्मान में आगामी भारत पाकिस्तान मैच को रद्द किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से मैच को तत्काल रद्द करने की मांग की है।