नयी दिल्ली । कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 0.77 प्रतिशत व 1.01 प्रतिशत रह गई जो जून में क्रमश: 1.42 प्रतिशत और 1.73 प्रतिशत थी। श्रम मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी मिली। श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कृषि श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2025 में 1.23 अंक बढ़कर 135.31 हो गया जबकि ग्रामीण श्रमिकों का सूचकांक 1.30 अंक बढ़कर 135.66 पर पहुंच गया।
कृषि श्रमिकों (एएल) के लिए खाद्य सूचकांक में जुलाई 2025 में 1.94 अंक और ग्रामीण श्रमिकों (आरएल) के लिए 2.16 अंक की वृद्धि हुई। बयान के अनुसार, जुलाई 2025 में कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए सालाना आधार पर मुद्रास्फीति दर क्रमश: 0.77 प्रतिशत और 1.01 प्रतिशत रही। खाद्य मुद्रास्फीति, कृषि श्रमिकों के लिए जुलाई 2025 में (-) 1.56 प्रतिशत और ग्रामीण श्रमिकों के लिए (-) 1.13 प्रतिशत रही। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का श्रम ब्यूरो जुलाई 2025 के महीने के लिए आधार वर्ष 2019=100 के साथ कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या जारी करता है। ये सूचकांक 34 राज्योांकेंद्र शासित प्रदेशों के 787 नमूना गांवों से एकत्रित आंकड़ों पर आधारित हैं।