रक्षाबंधन पर्व : बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन

लखनऊ। शनिवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई को तिलक लगाकर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। स्नेह और प्यार की डोर बांध मुंह मीठा कराया। वहीं भाइयों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।
लोगों ने अपने परिवार के साथ पार्कों में जाकर इस त्योहार का मजा लिया। अपने बहनों के यहां राखी बंधवाने के लिए बाहर से उनके भाई पहुंचे, तो बहनों ने भी अपने भाइयों के यहां जाकर राखी बांधी। बच्चों ने राखी का त्योहार मनाया। वहां रह रही छोटी लड़कियों ने अपने साथ के लड़कों को राखी बांधी। सुबह से ही सड़क पर निकलने वाले अधिकांश लोगों की कलाई पर राखी बंधी थी और माथे पर टीका लगा था। इस अवसर पर कुछ भाई-बहनों से बात की। इनमें से शिवांगी ने चहकते हुए कहा कि उसके भाई ने राखी बांधने पर उसे चॉकलेट दी है।

महाकाल बाबा को बांधी राखी:
राजेन्द्रनगर स्थित महाकाल मन्दिर में शनिवार को राखी का पर्व मनाया गया। सुबह आरती के बाद भगवान भोलेनाथ को राखी बांधी। भक्तों ने भोलेनाथ को राखी बांध देश में शांति और कल्याण की कामना की। वहीं मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों ने एक दूसरे को राखी बांधी।

भाई-बहन के प्यार में घुलती है मिठास:


राखी बंधवाने वाले रवि ने कहा कि उसने गिफ्ट में अपनी बहन को कुछ रुपए और सूट दिया है। उनकी बहन सोवी ने कहा कि राखी भाई-बहन के प्यार को मजबूती देने वाला त्योहार है। मिठास बढ़ती है। इस अवसर पर तान्या का कहना था कि उनका भाई हमेशा राखी के दिन गिफ्ट नहीं देने पर अड़ जाता है। वे भी राखी नहीं बांधने पर अड़ जाती हैं। बाद में उनका भाई राखी बंधवा कर गिफ्ट दे ही देता है। यही तो भाई.बहन के प्यार को बढ़ाता है।

मंदिरों में की पूजा-अर्चना:
बहुत सी महिलाओं ने भाइयों को राखी बांधने के पहले मंदिरों में जाकर भगवान को राखी अर्पित कर अपने और अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। रक्षाबंधन के दिन भी राखियों और मिठाइयों की बिक्री जारी रही। गुरुवार को मिठाइयों की रिकार्ड बिक्री हुई है। परंपरागत मिठाइयों के अलावा इस बार ब्रांडेड मिठाइयों की मांग ज्यादा रही। चाकलेट की जमकर बिक्री हुई। रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनके दीघार्यु होने की कामना की। भाइयों ने बहनों को यथाशक्ति दक्षिणा और उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। दिन भर मिठाइयों और राखी की दुकानों पर भीड़भाड़ रही।

सोशल साइट ने मिटाई दूरियां:
रक्षा बंधन पर सोशल साइट्स ने शहर से बाहर या विदेश में रहने वाले भाईयों व बहनों की दूरियों को कम किया। सिंगापुर में रहने वाले वेदकांत त्रिपाठी को उनकी बहनों ने इलाहाबाद से राखी भेजी थी। उन्होंने रक्षाबंधन पर निर्धारित मुहुर्त में बहनों द्वारा भेजी राखियों को बांधा और उसकी फोटो वाट्सएप के जरिये शेयर की। अपनी बहनों से हजारों किलोमीटर दूर रहने वाले ऐसे हजारों भाईयों ने सोशल साइट्स के जरिये रक्षाबंधन सेलीब्रेट किया।

जमकर शेयर की सेल्फी:
फेसबुक और वाट्सएप ने भाई-बहन के प्यार के पर्व को यादगार बनाया। लोगों ने बहनों के साथ जमकर सेल्फी ली और उसे फेसबुकए ट्वीटर व वाट्सएप पर शेयर किया। वहीं दिन भर रक्षाबंधन की बधाई देने का सिलसिला भी जारी रहा।

दिन भर चली आवाजाही:
रक्षाबंधन पर्व के चलते आज पूरे दिन भाइयों और बहनों की आवाजाही चलती रही। अधिकांश भाई और बहन पहले से नहीं जा सके थे, लिहाजा वे आज ही भाई या बहन के घर पहुंचे और रक्षाबंधन का त्योहार मना कर वापस भी लौटे। इसके चलते ट्रेन, बस और अन्य यात्री वाहनों में आज पूरे दिन भारी भीड़ का माहौल बना रहा। ट्रेन हो या बस किसी में भी पूरे दिन पांव रखने को भी जगह नहीं मिल सकी। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन भी दिन भर यात्रियों से खचाखच भरे रहे। पुलिस द्वारा आज भी दिन भर सतर्कता बनाए रखी गई।

रक्षाबंधन पर खूब बिके गिफ्ट और मिठाई:
इस बार भाई.बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर बाजार चमक गया। पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार दोगुना कारोबार हुआ और कपड़ा, राखी, मिठाई की बिक्री का आंकड़ा 250 करोड़ पार कर गया। वहीं राखियों की बिक्री ने भी पिछला रिकार्ड तोड़ दिया। व्यापारियों के मुताबिक लखनऊ में दो करोड़ की राखियां बिकी हैं। सबसे ज्यादा मांग लाइट, कार्टून और नग वाली राखियों की रही। मिठाई का कारोबार भी 200 करोड़ से अधिक का रहा। लखनऊ में शुक्रवार को बाजार दोपहर तक गुलजार रहा। अमीनाबाद, चौक, भूतनाथ मार्केट सहित अधिकांश बाजारों में रक्षाबंधन की दुकानें सजी थीं। आईटी चौराहा, निशातगंज पर लगी दुकानों पर महिलाएं राखी की खरीदारी करती दिखाई दीं।

चांदी के पायल भी खूब बिकी
इस बार आभूषणों की भी खूब बिक्री हुई। विशेष रूप से चांदी की चमक बढ़ी। आठ से नौ हजार रुपए तक के चांदी के ब्रेसलेट की बिक्री हुई जबकि चांदी के राखियां पांच सौ से पांच हजार रुपये के बीच बिकीं। चौक सराफा बाजार के महामंत्री विनोद महेश्वरी ने बताया कि कि रक्षा बंधन पर कारोबार पिछले दो वर्षों की अपेक्षा बेहतर रहा है राखी के होलसेल डीलर और रिटेल विक्रताओं के यहां से शुक्रवार दोपहर तक राखियां खूब बिकीं। राजधानी में राखियों का अनुमानित कारोबार करीब 2 करोड़ रुपये का हुआ है। वहीं रक्षाबंधन से पहले देर रात तक बाजारों में महिलाएं मेहंदी लगवाने पहुंचीं।

जेल में राखी बांधने पहुंचीं बहनें, तो भाइयों के खिल उठे चेहरे


लखनऊ। जिला जेल में भी रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया।जेल पहुंची बहनों ने बंदी भाइयों के माथे पर टीका कर उनकी लंबी उम्र और जल्द रिहा होने की कामना की।इस भावुक पल में बंदी भावुक हो गए।इनमें से कई बंदी रो पड़े। बहनों ने संकल्प दिलाया कि वह जेल से छूटने के बाद अपराध की दुनिया को छोड़कर सामान्य जीवन जिएंगे।
शनिवार को जिला कारागार में बंद बंदियों से बहनों ने मुलाकात कर उन्हें राखी बांधी और उनकी सलामती की दुआ माँगी।मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार सुबह छह बजे ही सैकड़ों की संख्या में बंदी भाइयों से मिलने के लिए बहनें जिला जेल पहुंच गई।खुली मुलाकात के चलते हजारों की संख्या में महिलाओं के जेल पहुँचने की संभावना को देखते हुए जेल प्रशासन ने कई रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए थे।महिला पुलिस कर्मी व जेल कर्मियों ने कई चरणों में सघन तलाशी कराने के बाद ही बहनों को जेल में प्रवेश दिया।गोसाईंगंज के एसएसआई उमाशंकर सिंह की अगुवाई में 44 दरोगा,45 पुलिसकर्मियों के अलावा एक प्लाटून पीएससी को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया था। जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि रक्षाबंधन पर शनिवार को खुली मुलाकात में 2293 बंदियों को 3881 बहनों व 1133 बच्चों ने राखी बांधी।शाम करीं छह बजे तक मुलाकात कराई गई। किसी भी महिला मुलाकाती को लौटाया नहीं गया।इस मौके पर जेलर सुनील दत्त मिश्रा, डिप्टी जेलर कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह, आशुतोष मिश्रा, अजय कुलवंत, तारकेश्वर सिंह व आनंद कुमार के अलावा सभी अफसरों व जेल कर्मी मौजूद रहे।

हेल्प डेस्क पर की राखी और मिष्ठान की व्यवस्था
जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी के मुताबिक जेल प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क पर राखी के साथ ही मिष्ठान की निशुल्क व्यवस्था की गई थी।ताकि जल्दबाजी में जेल पहुँचने वाली महिलाओं को राखी और मिष्ठान के लिए भटकना न पड़े।राखी बांधने के बाद जेल से बाहर निकलने पर महिलाओं और बच्चों के लिए जलपान का विशेष इंतजाम किया गया था।जिसमें मिठाई कोल्डड्रिंक आदि की व्यवस्था की गई थी।

बेटे से मिलने के लिए भटक रही महिला का सहारा बने अधीक्षक

सआदतगंज के पुराना चबूतरा निवासी बुजुर्ग शकुंतला जेल में बंद बेटे मनीष यादव से मिलने पहुंची थी।दो घंटे तक बेटे का इंतजार करने के बाद वह वापस लौट रही थी। तभी राउंड पर निकले वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल से उनकी भेंट हो गई। महिला ने बेटे से मिलाने की गुहार लगाई। अफसर ने हवालात प्रभारी अजय कुलवंत व महिला डिप्टी जेलर के साथ बुजुर्ग को लेकर दफ्तर पहुंचे। रिकार्ड देखने पर पता चला कि महिला जिस बेटे से मिलने के लिए जेल के चक्कर लगा रही है वह एक साल पहले ही जेल से छूट चुका है। वर्तमान में वह प्रदेश की किसी भी जेल में नहीं बंद है।

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया कुश्ती कौशल


लखनऊ। मलिहाबाद के ग्राम पंचायत मवई के मजरे फत्तेपुर में रक्षाबंधन के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में दंगल प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम ने इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया।
मेले में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। यह भीड़ इस आयोजन की लोकप्रियता को दशार्ती है। दंगल प्रतियोगिता में क्षेत्र के पहलवानों ने अपनी कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम द्वारा कराया गया यह आयोजन क्षेत्र के विकास और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने वाला प्रयास है। मेले में लोगों की अधिक संख्या में भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया।
इस मेले से क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में मदद मिली है। साथ ही स्थानीय लोगों को एकजुट होने और आपस में जुड़ने का अवसर भी मिला। ऐसे आयोजन क्षेत्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

RELATED ARTICLES

रेडियो जयघोष बना यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति का पर्याय

तीसरी वर्षगांठ पर संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दिया संदेश लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष की तीसरी वर्षगांठ, शनिवार 9 अगस्त के...

संकट मोचन हनुमान मंदिर में लगाया गया 101 किलो लड्डुओं का भोग

सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने दिया संदेश आत्म अध्ययन ही है अध्यात्म लखनऊ। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल की अगुआई में...

इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया बलराम पूर्णिमा महोत्सव

भक्तों ने अभिषेक, कीर्तन और नृत्य के साथ मनाया उत्सव लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित इस्कॉन मंदिर में शनिवार को श्री बलराम पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम...