तीसरी वर्षगांठ पर संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दिया संदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष की तीसरी वर्षगांठ, शनिवार 9 अगस्त के अवसर पर माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने संदेश दिया कि आजादी की महान क्रांतिकारी घटना, काकोरी एक्शन डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा रेडियो जयघोष की शुरूआत की गई थी। बीते 3 वर्षों से लगातार रेडियो जयघोष अपनी ऊंचाइयां छूने का, सेवा देने का और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को आकर्षित करने का काम किया है। उन्होंने रेडियो जयघोष की तीसरी वर्षगांठ पर रेडियो जयघोष से जुड़े सभी कलाकारों को भी हार्दिक बधाइयां दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष द्वारा उत्तर प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक आयामों से जुड़े हुए विषयों पर कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि वे अपेक्षा करते हैं कि लोकहित और जनहित के तमाम विषयों को छूते हुए रेडियो जयघोष, उत्तरोत्तर अपनी समृद्ध विरासत, उत्तर प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन के साथ-साथ अन्य सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए, उत्कृष्टता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहेगा। रेडियो जयघोष की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने हर घर तिरंगा अभियान से अधिक से अधिक लोगों के जुड़ने का आवाहन किया। रेडियो जयघोष द्वारा स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत पांच से 9 अगस्त तक विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण किया गया। इसमें वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. अनिल रस्तोगी, वरिष्ठ इतिहासविद् रवि भट्ट, अर्जुन पुरस्कार विजेता रचना गोविल, यूपी दृष्टिबाधित क्रिकेट के कप्तान शौकत अली, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उमंग खन्ना, वरिष्ठ गायिका मुक्ता चटर्जी, यूपीएसएनए के अध्यक्ष और वरिष्ठ गायक जयंत खोत सहित विभिन्न हस्तियों के साक्षात्कार और शुभकामना संदेश प्रसारित किए गए। इसके साथ ही रेडियो जयघोष है यूपी की धड़कन नवीन गीत का प्रसारण भी किया गया। वर्तमान में कम्युनिटी एवं वेब रेडियो जयघोष 107.8 टीम में एडमिन आॅफिसर अंकिता पाण्डेय, आर.जे. समरीन, कन्टेंट राइटर आनन्द अस्थाना और रिकॉर्डिस्ट शेखर त्रिवेदी शामिल हैं।