back to top

सीबीआई जांच पर सवाल

अयोध्या विवाद का पटाक्षेप सर्वोच्च अदालत के फैसले के साथ बीते साल ही हो गया है। लेकिन 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने को लेकर 32 आरोपियों पर जो मुकदमा चल रहा था, उसमें एक साथ सबका बरी हो जाना यह साबित करता है कि सीबीआई ने इस घटना की जांच में कोई गंभीरता नहीं दिखायी।

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बने यह करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का सवाल है, लेकिन इन्हीं आस्थावान लोगों में करोड़ों लोग ऐसे भी हैं जो यह कदापि चाहते हैं कि किसी धर्मस्थल को हिंसक तरीके से ढहा दिया जाये। ऐसे में यह उम्मीद थी कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की जांच के बाद सीबीआई ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है उनमें से कई लोग कानून के शिकंजे में आयेंगे और उनको सजा होगी।

लेकिन सभी 32 आरोपियों जिनमें पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, नृत्य गोपाल दास, सहित वर्तमान लोकसभा के दो सदस्य भी आरोपी थे। इन सबका एक साथ बरी जाना यह साबित करता है कि सीबीआई की जांच और अभियोजन प्रक्रिया में छेद ही छेद है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस बाबरी विध्वंस कांड के बाद पूरे देश में दंगे हुए, भारतीय जनता पार्टी को चार राज्य सरकारों को बर्खास्त किया गया, उस बाबरी विध्वंस कांड में एक भी व्यक्ति को सजा नहीं हुई। ऐसा लगता है कि अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराने की घटना की जांच को लेकर कोई गंभीर नहीं था। सीबीआई की जांच के आधार पर जो आरोप लगाये गये उनमें से कोई टिक नहीं पाया।

इसी तरह 16 दिसम्बर 1992 को गठित लिब्राहन आयोग जिसे तीन महीने में रिपोर्ट देनी थी उसने जांच के नाम पर 17 साल निकाल दिये और जब 30 जून 2009 को लिब्राहन आयोग ने रिपोर्ट सौंपी तो वह रिपोर्ट पूरी तरह मजाक बन गयी, क्योंकि इसमें ऐसे-ऐसे लोगों का नाम लिया गया जिनका बाबरी कांड से कोई लेना देना ही नहीं था। उस समय भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा था कि यह रिपोर्ट साल का सबसे बड़ा मजाक है।

अब से पहले 2003 में भी आठ आरोपियों को तकनीकी आधार पर बरी कर दिया गया था क्योंकि सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करते समय उपयुक्त धारा लगायी ही नहीं थी। बहरहाल हाईकोर्ट के आदेश पर बरी किये गये अभियुक्तों पर फिर से चार्जशीट लगायी गयी लेकिन जिस तरह सीबीआई ने अखबारी खबरों, धुंधले फोटो, भ्रामक गवाहों और एडिटेड वीडियो को सबूत के रूप में पेश किया गया उससे यह बात साबित नहीं हुई कि जिन 32 लोगों पर मुकदमा चलाया गया है उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।

दरअसल सीबीआई ने सिर्फ परसेप्शन के आधार पर आडवाणी, जोशी जैसे बड़े नेताओं पर चार्जशीट दायर की, अदालत फैसला पुख्ता सबूतों के आधार पर देती है, इसलिए पूरा मामला खारिज हो गया। अदालत के फैसले से स्पष्ट है कि बाबरी ढांचा गिराने से पहले कोई साजिश नहीं रची गयी थी बल्कि यह घटना अचानक कारसेवकों के बेकाबू हो जाने के कारण घटी।

RELATED ARTICLES

मासिक शिवरात्रि 19 को, होगी भगवान शिव की पूजा

सभी इच्छाएं महादेव पूरी करते हैंलखनऊ। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित व्रत है। इस दिन श्रद्धापूर्वक महादेव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के...

संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, होगी भगवान गणेश की पूजा

लखनऊ। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। यह व्रत विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित...

इन महिलाओं को नहीं रखना चाहिए करवाचौथ का व्रत!

Karwa Chauth 2025 : महिलाओंं के लिए करवाचौथ का व्रत बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दौरान औरतें अपने पति की लंबी उम्र के...

लखनऊ में गूंजा दादा किशन की जय सॉन्ग

फरहान अख्तर संग शहीदों के परिवारों ने मनाया जश्नलखनऊ। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर के...

छठ पूजा : उगा हे सूरज देव भोर भिनसरवा, अरघ के रे बेरवा हो…

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व सम्पन्न, जयकारों से गूंजे घाट, व्रती महिलाओं ने घाट पर बांटे प्रसाद लखनऊ। उगा हे सूरज...

ये देखना है सुकूं अब कहां से मिलता है…सुन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

भातखंडे में बेगम अख्तर की स्मृति मे दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा प्रख्यात गायिका एवं मल्लिकाए गजल के...

शिव भक्ति से ही साहस, ज्ञान और शक्ति सम्भव है

श्री शिव महापुराण कथा का चौथा दिन लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा, लखनऊ के तत्वावधान में ज्ञान सरोवर विधालय वृदांवन योजना , रायबरेली रोड कालिन्दी...

भारतीय दवा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सितंबर तिमाही में 3.5 अरब डॉलर के सौदे हुए : रिपोर्ट

नयी दिल्ली। भारतीय दवा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के कुल 72 सौदे हुए।...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी, रुपया 21 पैसे टूटकर 88.40 प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई । फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को...