लखनऊ। सीएमएस के स्टेशन रोड कैम्पस की कक्षा-2 की प्रतिभाशाली छात्रा प्रिशा श्रीवास्तव ने नोएडा में आयोजित ओपेन नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है।
चैम्पियनशिप का आयोजन ताईक्वाण्डो फेडरेशन आॅफ इंडिया के तत्वावधान में किया गया, जिसमें देश भर के पांच हजार से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। स्कूल संस्थापक डा. जगदीश गांधी ने इस होनहार छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस होनहार छात्रा ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल अर्जित कर आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।





