प्रयाग कुंभ: पौष पूर्णिमा पर 55-75 लाख श्रद्धालु लगाएंगे संगम में डुबकी

प्रयागराज। प्रयाग कुंभ मेले के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर प्रशासन को 55 से 75 लाख श्रद्धालुओं के गंगा में डुबकी लगाने का अनुमान है। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने यहां मीडिया सेंटर में संवाददाताओं को बताया, सोमवार के स्नान के लिए हमने यातायात और पैदल मार्ग के लिए व्यवस्था बेहतर की है। सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त की गई है।

दमकल और मेडिकल टीम को सतर्क किया गया है

अधिकारियों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है एवं दमकल और मेडिकल टीम को सतर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान पर 55 से 75 लाख स्नानार्थियों के आने का अनुमान है। चार से पांच किलोमीटर के दायरे में 35 घाट बनाए गए हैं। वहीं, कल्पवासियों के तुंबुओं के लिए 1,000 बीघा जमीन आवंटित की गई है और पिछले कुंभ के मुकाबले सुविधाएं चार गुना बढ़ाई गई हैं। आनंद ने बताया कि श्रद्घालुओं को जगह ढूंढने में आसानी हो, इसके लिए मेला क्षेत्र में 700 जगहों पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं। कल्पवासी इस मेले के केंद्र में रहते हैं और प्रशासन उन्हें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने को कटिबद्घ है। उल्लेखनीय है कि पौष पूर्णिमा से ही कल्पवासी मेला क्षेत्र में महीने भर का प्रवास करते हैं और कल्पवासी गंगा में स्नान के साथ महीने भर कल्पवास का संकल्प लेते हैं।

कुंभ मेले में दूसरा बड़ा स्नान सोमवार को, सुरक्षा इंतजाम कड़े

RELATED ARTICLES

ऋषिकेश-गोरखपुर और नई दिल्ली-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04304/04303 योग नगरी ऋषिकेश-गोरखपुर-योग नगरी ऋषिकेश ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन योग नगरी ऋषिकेश...

श्री माता वैष्णो देवी कटरा और गुवाहाटी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, रास्ते में पड़ेंगे ये स्टेशन

वाया लखनऊ, सुल्तानपु, जौनपुर और गाजीपुर सिटी होकर चलेगी लखनऊ। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ग्रीष्मकाल विशेष...

ट्रक ने एम्बुलेंस में मारी टक्कर, गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले में छातो त्रिमुहानी ग्रामसभा के पास सोनभद्र से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक एम्बुलेंस...

Latest Articles