32वें मिस एंड मिस्टर यूपी का पोस्टर लांच

आगामी माह में होगा भव्य आयोजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आगामी माह एक भव्य आयोजन मिस एंड मिस्टर उत्तर प्रदेश ऐ टैलेंट हंट विध ए डिफरेन्स का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पोस्टर लांच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के सचिव वामिक खान ने बताया इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल सौंदर्य या मंचीय आकर्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रतिभागियों की प्रतिभा, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, संवाद क्षमता और सामाजिक सोच को प्रोत्साहित करना है। यह प्रतियोगिता उन युवाओं के लिए एक अनोखा मंच है, जो अपने भीतर छुपी कला और क्षमता को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं।
यह प्रतियोगिता पिछले 32 वर्ष से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जा रही है जिसमें प्रमुख रूप से फिल्मी कलाकार उपस्थित रहते हैं ’
प्रतियोगिता की मुख्य विशेषताओ में प्रतिभागियों के व्यक्तित्व और कला का समग्र मूल्यांकन,नृत्य, गायन, अभिनय, फैशन वॉक, वाद-विवाद एवं सामाजिक मुद्दों पर दृष्टिकोण की प्रस्तुति। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर।
पोस्टर अनावरण में पूर्व मिस उत्तर प्रदेश तनिष्क शर्मा , प्रभाती पांडे, वैष्णवी दुबे, काजल इसरानी ,मनीष’ सिंह ,दामिनी सिंह तथा पूर्व मिस्टर उत्तर प्रदेश देवेंद्र प्रताप सिंह , निहिल श्रीवास्तव अंतर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफर, आफताब कुरेशी समाजसेवी, उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक एडविन मैंसी ने बताया कि हमारी संस्था उत्तर प्रदेश के युवाओं को निरंतर मंच प्रदान कर रही है तथा उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है ’हम लोग पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आॅडिशन कर चयनित करेंगे। इस अवसर पर दीप सच्चर, अभिषेक राजपूत ,आरिफ खान, शान फरीदी, आभास मौर्य, सुफियान बेग , नीतीश शिवहरे आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

गणेश महोत्सव 27 से, 10 दिनों तक होगी बप्पा की आराधना

लखनऊ। गणेश महोत्सव का आरंभ गणेश चतुर्थी से होता है। लगभग 11 दिनों तक गणेश महोत्सव मनाया जाता है। इस दौरान घर और पूजा...

डिजिटल मूविंग झांकी में भक्तों ने देखी माखन चोरी की लीला

नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य गायन स्पर्धा में मचाया धमाललखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड स्थित न्यू गणेशगंज में छह दिन चलने...

पारंपरिक सोहराई कला से रूबरू हुए छात्र

-सौंदर्य एवं सांस्कृतिक विकास कार्यक्रम-2025-26 के अंतर्गत पारंपरिक सोहराई कला कार्यशालालखनऊ। राजाजीपुरम स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल एवं कॉलेजों के कला विभाग ने फ्लोरेसेंस आर्ट...