back to top

उत्तर प्रदेश के धान किसानों का हो रहा है शोषण : प्रियंका

  • सही दाम दिलवाये राज्य सरकार, नहीं तो कांग्रेस करेगी आंदोलन

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में धान खरीद को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने चेतावनी देते हुए मांग उठायी है कि प्रदेश सरकार तुरंत इसमें हस्तक्षेप कर किसान को सही दाम दिलाये वरना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।

प्रियंका के ट्वीट कर लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश के धान किसान बेहद परेशान हैं। धान की खरीद बहुत कम हो रही है। जो थोड़ी सी खरीद हो रही है उसमे 1200 रुपये से भी कम रेट मिल रहा है। यही धान कांग्रेस सरकार में 3500 रुपये तक बिका था। नमी के नाम पर किसानों का शोषण हो रहा है।’

प्रियंका ने कहा है, ‘शायद पहली बार ऐसा है कि धान गेहूं से सस्ता बिक रहा है। ऐसे में तो किसान की लागत भी नहीं निकलेगी। किसान अगली फसल कैसे लगाएगा। बिजली बिल में लूट चल ही रही है। मजबूरन किसान कर्ज के जाल में फंसता जाएगा। प्रदेश सरकार तुरंत इसमें हस्तक्षेप कर किसान को सही दाम दिलाए वरना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।’

इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार में अभी तक सरकारी धान क्रय केंद्र न खोले जाने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि अभी तक पूरे प्रदेश में धान खरीद केंद्रों का न खोला जाना पिछले साल असमय हुए अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से लगातार गहरे संकट में फंसे किसान के साथ सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।

उन्होने कहा कि धान की फसल खेतों में पककर तैयार हो चुकी है और वह अगली फसल की बोआई की तैयारी में लगा हुआ है। ऐसे में खरीद केंद्रों के न खुलने से वह अपनी उपज को औने-पौने दामों में बिचैलियों के हाथों बेंचने के लिए मजबूर हो रहा है। जो धन क्रय केन्द्र खुले भी हैं उनमें तमाम तरह की कमी बताकर किसानों का शोषण किया जा रहा है।

लल्लू ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार किसानों की सबसे बड़ी हितैषी होने का स्वांग करती है वहीं धान क्रय केंद्रों का अभी तक न खुलना किसानों के साथ क्रूर मजाक है। उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के बड़े दावों के बावजूद किसानों को उनकी उपज का लागत देने में भी विफल साबित हो रही है। यह किसानों के साथ बड़ा छलावा है और इससे तंगहाल किसान कर्ज और भुखमरी से बेहाल होकर आत्महत्या जैसे दुःखद कुचक्र में फंस सकते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने ने कहा है कि पिछले दो-तीन सालों से लगातार पूरे प्रदेश सहित बुंदेलखंड के किसानों की बर्बाद हुई फसलों का प्रदेश सरकार मुआवजा कब देगी? इसके साथ ही उन्होने मांग की है कि सरकार तुरंत पूरे प्रदेश में धान खरीद केंद्रों को स्थापित पर एमएसपी पर धान की खरीद सुनिश्चित करे।

RELATED ARTICLES

PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की

मालदा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के बीच ‘कनेक्टिविटी’ को मजबूत बनाने तथा विकास को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को...

फिल्म दृश्यम 3 के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने को तैयार हैं श्रिया सरन

मुंबई । फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री श्रिया सरन इन दिनों...

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा तीसरी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 12.17...

धूमधाम से मना भगवान ऋषभदेव का मोक्ष कल्याणक महोत्सव

गोमती नगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिरलखनऊ। गोमती नगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिर में प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 भगवान श्री ऋषभदेव का मोक्ष...

मुकुंदा रॉक बैंड की आध्यत्मिक प्रस्तुति पर झूमे भक्त

गीता रसामृतम मे ज्ञान पाकर भक्त घर-घर पढ़ेंगे अपनी धूल खा रही गीता लखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ...

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव संगीतमय भक्ति के साथ सम्पन्न

बड़ी काली जी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का चतुर्थ दिवसलखनऊ। चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर के पावन प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत...

वीकेंड पर गीत-संगीत से सजा यूपी महोत्सव का मंच

आकांक्षा श्रीवास्तव बच्चों में कथक नृत्य के पारंपरिक शिक्षा से बच्चों को निखार रही हैंलखनऊ। प्रगति इवेंट द्वारा आयोजित यूपी महोत्सव द ग्रीन प्लैनेट...

PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की

मालदा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के बीच ‘कनेक्टिविटी’ को मजबूत बनाने तथा विकास को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को...

मीरा एंड्रीवा ने एडिलेड इंटरनेशनल का खिताब जीता

एडिलेड। तीसरी वरीयता प्राप्त मीरा एंड्रीवा ने शुरू में 0-3 से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए शनिवार को यहां लगातार नौ गेम...