back to top

कृषि विधेयकों का विरोध

कृषि क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए 5 जून 2020 को केन्द्र ने तीन अध्यादेश जारी किया था। इन अध्यादेशों को कानूनी जामा पहनाने के लिए इनसे संबंधित विधेयकों को संसद में पेश किया गया है। इसका पूरे देश में विरोध हो रहा है। सरकार को विपक्ष के साथ ही किसानों और अपने घटक दलों से भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण इनका भविष्य अधर में लटक गया है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लेकर आयी थी, इसका उद्देश्य औद्योगिक विकास की जरूरतों के लिए आसानी से भूमि उपलब्ध कराना था। भूमि अधिग्रहण कानून को भी अध्यादेश के ही रूप में लाया गया था और लगातार तीन बार अध्यादेश के जरिये आगे बढ़ाया, लेकिन संसद में इतना विरोध हुआ कि अंतत: सरकार को इससे पीछे हटना पड़ा। अब एक बार फिर ठीक वैसी ही स्थिति बन रही है।

इस बार विरोध में विपक्ष के साथ किसान और घटक दल भी खड़े हैं। पंजाब में इस विधेयक का सबसे अधिक विरोध हो रहा है और स्थानीय राजनीति के मद्देनजर केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा भी दे दिया है। वैसे हरसिमरत कौर का इस्तीफा राजनीतिक कदम ही लग रहा है तीन माह पूर्व जब केन्द्रीय मंत्रिमंडल में कृषि सुधारों से जुड़े इन प्रस्तावों को लाया गया था, तब अगर विरोध में इस्तीफा देतीं तो ज्यादा सही होता।

लेकिन जब पंजाब में इसका विरोध शुरू हो गया तो किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के नाम पर उन्होंने इस्तीफे का कदम उठाया है। वैसे कृषि सुधार से जुड़े इन तीनों विधेयकों में किसानों के खिलाफ कुछ नहीं है। जबकि विधेयक कानून बनते हैं और इनको ठीक से लागू किया जाता है तो कृषि क्षेत्र में कई ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे पहले तो यह कि किसान राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के शिकंजे से पूरी तरह मुक्त हो जायेंगे और पूरा देश एक कृषि बाजार के रूप में उभरेगा और इस तरह कृषि क्षेत्र में ‘वन नेशन-वन मार्केट’ आकार लेगा।

इसमें अधिक नुकसान राज्यों की मंडी समितियों, आड़तियों और बिचौलियों को होगा। विरोधी भी दरअसल यही कर रहे हैं। कृषि सुधार से जुड़े इन विधेयकों में पहला-‘कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य विधेयक’, दूसरा-‘आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक’, और तीसरा ‘मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान समझौता विधेयक’ है।

इनका सरांश यह है कि कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य विधेयक के पास होने से किसानों को राज्यों की मंडी सीमाओं से हटकर पूरे देश में उपज बेचने का अधिकार मिल जायेगा और इस पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा। इससे किसानों को लाभ होगा लेकिन राज्य सरकारों, आड़तियों एवं मंडी परिषदों को नुकसान होगा।

इसी तरह आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक में कई वस्तुओं से स्टॉक लिमिट खत्म करने का प्रावधान है ताकि कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्द्धन को प्रोत्साहन मिले। मूल्य आश्वासन तथ कृषि सेवाओं पर किसान समझौता विधेयक का सार यह है कि इससे कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को बढ़ावा मिलेगा। इससे भी किसानों को ही लाभ होगा। इस तरह यह तीनों कानून किसानों एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के हित में है। लेकिन जिनको नुकसान होगा वे अनेक कुतर्कों और भ्रम फैलाकर इसका विरोध कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

मासिक शिवरात्रि 19 को, होगी भगवान शिव की पूजा

सभी इच्छाएं महादेव पूरी करते हैंलखनऊ। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित व्रत है। इस दिन श्रद्धापूर्वक महादेव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के...

संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, होगी भगवान गणेश की पूजा

लखनऊ। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। यह व्रत विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित...

इन महिलाओं को नहीं रखना चाहिए करवाचौथ का व्रत!

Karwa Chauth 2025 : महिलाओंं के लिए करवाचौथ का व्रत बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दौरान औरतें अपने पति की लंबी उम्र के...

लखनऊ में गूंजा दादा किशन की जय सॉन्ग

फरहान अख्तर संग शहीदों के परिवारों ने मनाया जश्नलखनऊ। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर के...

छठ पूजा : उगा हे सूरज देव भोर भिनसरवा, अरघ के रे बेरवा हो…

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व सम्पन्न, जयकारों से गूंजे घाट, व्रती महिलाओं ने घाट पर बांटे प्रसाद लखनऊ। उगा हे सूरज...

ये देखना है सुकूं अब कहां से मिलता है…सुन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

भातखंडे में बेगम अख्तर की स्मृति मे दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा प्रख्यात गायिका एवं मल्लिकाए गजल के...

शिव भक्ति से ही साहस, ज्ञान और शक्ति सम्भव है

श्री शिव महापुराण कथा का चौथा दिन लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा, लखनऊ के तत्वावधान में ज्ञान सरोवर विधालय वृदांवन योजना , रायबरेली रोड कालिन्दी...

भारतीय दवा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सितंबर तिमाही में 3.5 अरब डॉलर के सौदे हुए : रिपोर्ट

नयी दिल्ली। भारतीय दवा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के कुल 72 सौदे हुए।...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी, रुपया 21 पैसे टूटकर 88.40 प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई । फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को...