back to top

दस दिन के होंगे नवरात्र, दो दिन होगी मां चंद्रघंटा की पूजा

लखनऊ। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर से शुरू हो रही है। इस दिन से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होगा और 1 अक्तूबर को महानवमी के साथ समापन होगा। इस बार नवरात्र दस दिन के रहेंगे क्योंकि तृतीया तिथि दो दिन पड़ रही है। ऐसे में मां चंद्रघंटा की पूजा 24 और 25 सितंबर दोनों दिन होगी।
कृष्णानगर स्थित श्री आशुतोष महादेव मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष पांडेय ने बताया कि काशी के महावीर पंचांग के अनुसार 22 सितंबर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त प्रात: 06:09 से 08:06 बजे तक और मध्याह्न में 11:49 से 12:38 बजे तक रहेगा। इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है, जिसे सुख-समृद्धि और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिषाचार्य एस.एस. नागपाल के अनुसार हाथी की सवारी का फल वृद्धिकारक होता है और इससे पृथ्वी लोक पर खुशहाली आएगी।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
ईश्वर चंद्र शास्त्री ने बताया कि सुबह 6:09 से लेकर 8:15 बजे तक, दूसरा मुहूर्त 8:15 बजे से 10:36 बजे तक, अभिजीत मुहूर्त 11:49 से 12:38 बजे तक।

नवरात्रों में मां दुर्गा की पूजा विशेष फलदायी
सेक्टर 30 के शिव शक्ति मंदिर के पुजारी पंडित श्याम सुंदर शास्त्री का कहना है कि नवरात्रों में मां दुर्गा जी की पूजा विशेष फलदायी होती है। कलश स्थापना के साथ ही जौ बीजा जाता है। अखंड ज्योत जलाते हैं। श्रीदुर्गा सप्तशती, श्री दुर्गा स्तुति, श्री दुर्गा चालीसा व अन्य स्तोत्रों से मां दुर्गा की स्तुति की जाती है। पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और साधक को धन-धान्य, लक्ष्मी, सुख साधनों से भरपूर कर देती हैं।

नवरात्रि में करें ये वास्तु उपाय, मिलेगी सुख-समृद्धि
नवरात्रि का त्योहार न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह आध्यात्मिक उन्नति और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का भी विशेष समय होता है। यह नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित होते हैं, और ऐसा माना जाता है कि इस दौरान देवी शक्ति स्वयं पृथ्वी पर निवास करती हैं। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से आरंभ होकर 2 अक्तूबर 2025 तक चलेगी।
भक्तगण व्रत, पूजा और साधना के साथ-साथ घर में शुभता बढ़ाने के लिए कुछ वास्तु उपाय भी करते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में की गई पूजा और उपायों का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। आइए जानें नवरात्रि में देवी कृपा पाने के लिए किन वास्तु टिप्स को अपनाया जा सकता है।

घर में साफ-सफाई रखें
शारदीय नवरात्रि से पहले घर की संपूर्ण सफाई करना बेहद जरूरी माना जाता है, क्योंकि यह पर्व मां दुर्गा के स्वागत का प्रतीक होता है। विशेष रूप से घर का उत्तर-पूर्व दिशा वाला हिस्सा यानी ईशान कोण साफ और व्यवस्थित होना चाहिए। मान्यता है कि यहीं से सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। टूटी-फूटी वस्तुएं, खंडित मूर्तियां या बेकार इलेक्ट्रॉनिक सामान नवरात्रि से पहले हटा देना शुभ होता है।

कलश स्थापना सही दिशा में करें
नवरात्रि की शुरूआत कलश स्थापना से होती है, जिसे शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। वास्तु के अनुसार, कलश को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए। इसे एक साफ चौकी पर लाल या पीले वस्त्र बिछाकर रखें और उसमें पानी, सुपारी, सिक्का, हल्दी, अक्षत आदि रखें। कलश के ऊपर आम के पत्ते और नारियल रखें। यह स्थान पूजा के लिए सबसे शुभ माना जाता है।

पूजा कक्ष की दिशा वास्तु अनुसार रखें
यदि आपके घर में अलग पूजा कक्ष है, तो उसकी दिशा पर विशेष ध्यान दें। पूजा कक्ष हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। भगवान की मूर्तियों का मुख पूर्व की ओर रखें और पूजा करते समय स्वयं पश्चिम की ओर मुख करके बैठें। इससे ध्यान केंद्रित होता है और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है। पूजा स्थान को रोज साफ रखें और वहां किसी भी प्रकार की गंदगी या अव्यवस्था न रखें।

नवरात्रि में दीपक जलाने की सही दिशा
नवरात्रि के दौरान घी का दीपक जलाना शुभ फलदायक होता है। इसे आप घर के ईशान कोण या अग्नि कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में जला सकते हैं। दीपक नकारात्मकता को दूर करता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। रोजाना दीपक जलाने से वातावरण में शुद्धता और पवित्रता बनी रहती है, जिससे देवी मां की कृपा भी प्राप्त होती है।

मुख्य द्वार को सजाएं और बनाएं शुभ चिन्ह
घर का मुख्य द्वार वास्तु के अनुसार सबसे अधिक ऊर्जा वाला स्थान होता है। नवरात्रि के दौरान इसे आम के पत्तों और गेंदे के फूलों से बनी तोरण से सजाना चाहिए। दरवाजे पर स्वास्तिक, ॐ या श्री यंत्र का निशान बनाना बहुत ही शुभ माना गया है। इससे घर में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रवेश होता है। साथ ही दीपक और रोशनी से प्रवेश द्वार को सुसज्जित करें, ताकि देवी मां का स्वागत पूरी श्रद्धा से हो सके।

……………..
शारदीय नवरात्रि की पूजा में शामिल करें ये खास चीजें, बरसेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा
लखनऊ। हर साल भारत में शारदीय नवरात्रि का पर्व एक महान उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसकी धूम पूरे देश में दशहरे तक बनी रहती हैं। यह अवधि देवी मां दुर्गा को समर्पित है, जिसमें उनके नौ दिव्य स्वरूपों की विधि पूर्वक आराधना की जाती है। कहते हैं कि शारदीय नवरात्रि में देवी का आगमन पृथ्वी पर होता है और वह भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बरसाती है। हिंदू धर्म में नवरात्रि को पूजा, भक्ति, भजन-कीर्तन और देवी के प्रति भावनाएं व्यक्त करने का शानदार अवसर माना जाता है।
कहते हैं कि यदि नवरात्रि के नौ दिनों में सच्चे भाव से माता के नाम का स्मरण किया जाए, तो व्यक्ति के कष्टों का निवारण शीघ्र ही होता है। चूंकि नवरात्रि हिंदू धर्म के बड़े तीज-त्योहारों में से एक है, इसलिए घरों से लेकर पूजा-पंडाल सहित मंदिरों में पूजा-पाठ का भव्य आयोजन किया जाता है। साथ ही गरबा, गीत और डांडिया नृत्य जैसे कार्यक्रम के साथ इस पर्व का आनंद उठाया जाता है। इस वर्ष 22 सितंबर 2025, सोमवार से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है, जो 2 अक्तूबर 2025 गुरुवार को विजयादशमी पर समाप्त होगा। ऐसे में नवरात्रि के नौ दिनों के लिए देवी की पूजन सामग्री क्या रहेगी, आइए विस्तार से जानते हैं।

पूजा सामग्री
मिट्टी, मिट्टी का घड़ा, मिट्टी का ढक्कन, कलावा, जटा वाला नारियल, जल, गंगाजल, लाल रंग का कपड़ा, एक मिट्टी का दीपक, बंदनवार, पान, सुपारी, बताशा, लाल रंग का कपड़ा, फूल, घी, फूल माला, आम के पत्ते, पंचमेवा पूजा की थाली, दीपक, हल्दी, मौली, रोली, कमलगट्टा, शहद, शक्कर, नैवेध, नारियल जटा वाला, सूखा नारियल, दूध, वस्त्र, दही, लौंग, मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर।

श्रृंगार सामग्री
शीशा, लाल चुनरी, नथ, गजरा, बिंदी, काजल, मेहंदी, महावर, शीशा, बिछिया, इत्र, चोटी, पायल, मांग टीका, चूड़ियां, सिंदूर लिपस्टिक, रबर बैंड,कान की बाली, कंघी।

RELATED ARTICLES

यूपी के 11 जिलों में फैली पशुओं की संक्रामक बीमारी लंपी

11 जिलों में लंपी रोग का प्रकोप।9000 से अधिक गोवंश प्रभावित।टीकाकरण अभियान शुरू, हेल्पलाइन जारी। लखनऊ। गोवंश में होने वाली संक्रामक बीमारी लंपी (एलएसडी) ने...

नोएडा में मोमबत्ती और घरेलू सजावट के सामान बनाने वाली कंपनी में भीषण आग

नोएडा। नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के होजरी कंपलेक्स में स्थित मोमबत्ती और घरेलू सजावट का समान बनाने वाली कंपनी में बीती रात को...

मेरठ : पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, एक घायल

मेरठ । मेरठ जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान हत्या के मामले में वांछित आरोपी वाजिद उर्फ...

Most Popular

पापों का नाश करने वाली इंदिरा एकादशी आज

सुखों को भोगता हुआ अंत में वैकुंठ को प्राप्त होता हैलखनऊ। हिंदू धर्म में भगवान श्री विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए प्रत्येक मास...

सदर गुरुद्वारे में सजा विशेष दीवान

इक ओंकार का संदेश संसार को दियालखनऊ। आज गुरुद्वारा सदर में साहिब श्री गुरुनानक देव जी को ज्योति जोत दिवस एवम अस्सु माह का...

स्वर वाद्य बाल वर्ग में रतन व किशोर वर्ग में अथर्व प्रथम

एसएनए सभागार में 51वीं संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगितालखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग) के संत गाडगे जी महाराज सभागार में...

कैनवस पर रंग भर कलाकार जीत सकेंगे एक लाख का पुरस्कार

एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया जाएगालखनऊ। ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केंद्र की ओर से कला एवं शिल्प महाविद्यालय में विकसित...

यूपी के 11 जिलों में फैली पशुओं की संक्रामक बीमारी लंपी

11 जिलों में लंपी रोग का प्रकोप।9000 से अधिक गोवंश प्रभावित।टीकाकरण अभियान शुरू, हेल्पलाइन जारी। लखनऊ। गोवंश में होने वाली संक्रामक बीमारी लंपी (एलएसडी) ने...

जीके एनर्जी का ₹465 करोड़ का IPO 19 सितंबर से खुलेगा, कीमत ₹145-153 प्रति शेयर तय

नयी दिल्ली। सौर ऊर्जा से चलने वाले कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता जीके एनर्जी ने मंगलवार को अपने आगामी 465 करोड़ रुपये के आरंभिक...

नोएडा में मोमबत्ती और घरेलू सजावट के सामान बनाने वाली कंपनी में भीषण आग

नोएडा। नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के होजरी कंपलेक्स में स्थित मोमबत्ती और घरेलू सजावट का समान बनाने वाली कंपनी में बीती रात को...

पीएम मोदी अपने 75 वें जन्मदिन पर ‘पीएम मित्र’ पार्क की आधारशिला रखेंगे और ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत करेंगे

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के अपने दौरे के दौरान देश के पहले पीएम मित्र पार्क की...