मोदी ने तमिलनाडु में नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

कन्याकुमारी (तमिलनाडु)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु में तेजस ट्रेन समेत कई रेल और राजमार्ग परियोजनाएं राज्य की जनता को समर्पित करते हुए जनोन्मुखी कार्यों के लिए राज्य की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की प्रशंसा की। मोदी ने यहां कई अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री ने जयललिता के कार्यों की प्रशंसा की

उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें अम्मा जयललिता जी कहा। लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक और भाजपा के बीच हुए गठबंधन के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री ने जयललिता के कार्यों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने रामेश्वरम और धनुषकोटी के बीच रेलवे लाइन के नवीनीकरण की आधारशिला रखते हुए कहा कि यह लाइन 1964 में आए चक्रवात में क्षतिग्रस्त हो गई थी।

ज्यादा समय तक इस लाइन पर कोई ध्यान नहीं दिया

उन्होंने कहा, पचास साल से भी ज्यादा समय तक इस लाइन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन अंधेर से देर सही।ै उन्होंने नई राजमार्ग परियोजनाएं और फ्लाईओवर राज्य को समर्पित किए और 2,995 करोड़ रुपए की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने मदुरै से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चेन्नई से चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है। कई आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन में शानदार कोच और खास डिजाइन वाली सीटें होगीं।

RELATED ARTICLES

फेफड़े की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था युवक, केजीएमयू में मिला जीवनदान

रेस्पिरेटरी मेडिसिन और जनरल सर्जरी विभाग ने मिलकर किया सफल इलाज लंबे समय से आक्सीजन सपोर्ट पर था पल्मोनरी एल्वियोलर प्रोटीनोसिस (पीएपी) से पीड़ित लखनऊ। किंग...

तीन हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों में करके सीखेंगे बच्चे

लर्निंग आफ डूइंग लैब्स का परिषदीय विद्यालयों में होगा विस्तार सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहेगी स्कूली शिक्षा लखनऊ। प्रदेश में स्कूली शिक्षा को सिर्फ...

राजनाथ सिंह को सीएम योगी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके 74वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री...

Latest Articles