मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चार पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया

शिलांग । मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने राज्य में पंजीकृत चार राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन पार्टियों में खुन हाइनीवट्रेप नेशनल अवेकनिंग मूवमेंट (केएचएनएएम) भी शामिल है, जिन्होंने 2019 से कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है।

सीईओ बीडीआर तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मेघालय डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी), नॉर्थ ईस्ट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनईएसडीपी) और रीजनल डेमोक्रेटिक सेक्युलर कांग्रेस (आरडीएससी) को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन पार्टियों को तीन सितंबर तक हलफनामों, संविधान और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ लिखित में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि उन्हें उसी दिन आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का भी निर्देश दिया गया है। तिवारी ने कहा,अगर वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो बिना किसी और नोटिस के इन दलों का पंजीकरण रद्द करने सहित आवश्यक कार्वाई की जाएगी। यह कार्वाई एक समीक्षा के बाद की गई है जिसमें पाया गया कि इन चारों दलों ने पिछले छह वर्षों में विधानसभा या लोकसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

RELATED ARTICLES

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी

मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 373.33...

सेबी शेयर वायदा कारोबार की अवधि, परिपक्वता में सुधार करेगा : सेबी चेयरमैन

मुंबई । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा है कि नियामक शेयर वायदा कारोबार की अवधि एवं...

हमले के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता घबराई हुई हैं, घर से कर रही है काम : कपिल मिश्रा

नयी दिल्ली । दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को गंभीर शारीरिक चोट आई है और हमले...