नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसका गर्भपात कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर की कुर्की की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है।
पुलिस ने इसके तहत गाजियाबाद स्थित आरोपी के घर के बाहर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा किया है। आरोपी न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद भी अदालत में पेश नहीं हो रहा है।
नोएडा के थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वांछित अभियुक्त आकाश शर्मा के खिलाफ दर्ज मुकदमे के तहत उसके घर पर सोमवार को नोटिस चस्पा किया गया है। आरोपी आकाश शर्मा को पुलिस अथवा न्यायालय के समक्ष पेश होने हेतु एक माह का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर अभियुक्त निर्धारित अवधि में हाजिर नहीं होता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्वाई अमल में लाई जाएगी।