बाबा का रुद्राभिषेक और विशेष शृंगार किया गया
लखनऊ। राजेन्द्र नगर स्थित बाबा महाकाल मंदिर में आषाढ़ माह के पहले सोमवार को बाबा की भव्य शृंगार और महाआरती का आयोजन हुआ। महाआरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। इस दौरान बाबा का रुद्राभिषेक और विशेष शृंगार किया गया। मंदिर के व्यवस्थापक अतुल मिश्रा ने बताया कि पहले दोपहर में भक्तों ने रुद्राभिषेक किया। शाम को बाबा का सुंदर शृंगार किया गया। इसके बाद बाबा की भव्य महाआरती की गई। इसके बाद बाबा का शृंगार हटाया गया और दूध, दही, शहद, घी, गंगा जल आदि से रुद्राभिषेक किया गया। रात में शयन मंगल आरती के बाद बाबा के कपाट बंद कर दिए गए।