back to top

आरक्षण कोटे में कोटा

सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अनुसचित जाति एवं जनजाति के लिए निर्धारित आरक्षण में इन जातियों का उप वर्गीकरण कर आरक्षण कोटे के बंटवारे को संविधान के खिलाफ न मानते हुए इस संदर्भ में 2005 में ईवी चेनैय्या बनाम आन्ध्र प्रदेश राज्य मामले में दिया गये फैसले की समीक्षा का आदेश दिया है और पूरे मामले को बड़ी बेंच को संदर्भित कर दिया।

गौरतलब है कि 2005 में सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति को एक ईकाई मानते हुए यह फैसला दिया था कि किसी भी समुदाय को अनुसूचित जाति घोषित करने या इस श्रेणी से बाहर करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास है। इसलिए राज्य सरकारें अपनी तरफ से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के बीच उप वर्गीकरण नहीं कर सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट की यह व्यवस्था अब तक लागू है।

लेकिन अब इसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उपवर्गीकरण एवं आरक्षण के बंटवारे पर राज्यों की अधिकारिता को स्वीकार करते हुए यह टिप्पणी की है कि आरक्षण का लाभ समान रूप से सभी वर्गों को नहीं मिला है। संविधान पीठ ने टिप्पणी की कि एससी-एसटी और अन्य पिछड़ा वर्गों की विभिन्न जातियों के बीच भारी विषमताएं हैं और इस कारण सबसे निचले स्तर पर जो जातियां मौजूद हैं उन्हें आरक्षण का न्यायोचित लाभ नहीं मिल पाया है।

ऐसे में राज्य सरकारों का यह दायित्व है कि सभी वर्गों को समान रूप से आरक्षण का लाभ पहुंचायें क्योंकि राज्य सरकार किसी भी वर्ग को लाभ से वंचित नहीं कर सकती हैं। इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि राज्य सरकार अगर आरक्षण का समुचित लाभ निचले तबके तक पहुंचाने के लिए अपनी तरफ से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के भीतर उप श्रेणी बनाती हैं तो यह सांविधानिक प्रावधान के खिलाफ नहीं है।

संविधान पीठ ने सवालिया लहजे में कहा कि जब राज्य सरकारों को रिजर्वेशन देने का अधिकार है तो उसे उप श्रेणी बनाने का अधिकार कैसे नहीं हो सकता है? राज्य सरकार को आरक्षण देने का अधिकार है और वह उप श्रेणी या उप जातियां बनाकर भी यह लाभ दे सकती है। इस तरह सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने 2005 के फैसले के खिलाफ अपना मत प्रकट करते हुए इस मुद्दे को बड़ी बेंच को संदर्भित कर दिया है।

गौरतलब है कि 2005 में जब सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने राज्यों द्वारा उप श्रेणी बनाने को संविधान के विरूद्ध माना था तो वह संविधान पीठ भी पांच सदस्यों वाली ही थी। चूंकि पांच सदस्यों के बेंच के फैसले को पांच सदस्यों वाली बेंच पलट नहीं सकती है इसलिए इसे बड़ी बेंच को संदर्भित किया गया है और अब इस पर सात जजों या उससे भी बड़ी बेंच सुनवाई करेगी। बहरहाल इस पर बड़ी बेंच क्या निर्णय देगी यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन आरक्षण में आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर राष्ट्रव्यापी बहस खड़ी हो सकती है।

कई राज्यों ने आरक्षण का वाजिब लाभ सभी जातियों तक पहुंचाने के लिए एससी, एसटी एवं ओबीसी जातियों में उप श्रेणी (महादलित, अपर बैकवर्ड, मोस्ट बैकवर्ड आदि) बनाकर आरक्षण कोटे का विभाजन करने का प्रयास किया। इसमें बिहार, यूपी, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्य शमिल हैं। अदालत की टिप्पणी के बाद इस मुद्दे पर फिर से बहस और राजनीति शुरू हो सकती है।

RELATED ARTICLES

मासिक शिवरात्रि 19 को, होगी भगवान शिव की पूजा

सभी इच्छाएं महादेव पूरी करते हैंलखनऊ। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित व्रत है। इस दिन श्रद्धापूर्वक महादेव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के...

संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, होगी भगवान गणेश की पूजा

लखनऊ। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। यह व्रत विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित...

इन महिलाओं को नहीं रखना चाहिए करवाचौथ का व्रत!

Karwa Chauth 2025 : महिलाओंं के लिए करवाचौथ का व्रत बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दौरान औरतें अपने पति की लंबी उम्र के...

क्षीर सागर में शयन से जागे श्री हरि, मंदिरों व घरों में हुई पूजा

लखनऊ। देवउठनी एकादशी पर आज भक्तों ने विष्णु भगवान की पूजा-अर्चना की। वहीं कई जगह भक्तों ने आज ही सालिग्राम और तुलसी विवाह कर...

तेरे धाम की शान निराली…भजन पर झूमे श्रद्धालु

श्री श्याम जन्मोत्सव पर उमड़ा भक्तों का हुजूमलखनऊ। शनिवार, जन्मदिन आ गया बाबा श्याम का,हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा…, श्याम सलोने हैप्पी बर्थडे…, बधाई जन्मोत्सव...

मोक्ष की प्राप्ति के लिए काशी विश्वनाथ सभी तीर्थों में श्रेष्ठ

श्री शिव महापुराण कथा का आठवाँ दिनलखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा के तत्वावधान में ज्ञान सरोवर विद्यालय, वृंदावन योजना रायबरेली रोड, कालिन्दी पार्क के...

लखनऊ स्पेक्ट्रम भारतीय कला की विविधता और संवेदना का उत्सव

लखनऊ स्पेक्ट्रम 2025 आर्ट फेयर का भव्य शुभारंभदेश के 111 प्रतिष्ठित कलाकारों की कलाकृतियाँ एक ही मंच पर प्रदर्शितफिल्म अभिनेता पंकज झा और तीन...

राग रंग दिल की आवाज ने सुरों और भावनाओं से बांधा समां

एसएनए के संत गाडगे प्रेक्षागृह में हुआ आयोजनलखनऊ। युवा उत्थान समिति द्वारा आयोजित संगीतमय संध्या राग रंग दिल की आवाज ने लखनऊ के संगीत...

यूपी दर्शन उत्सव का हुआ शानदार आगाज

सदा बहार नगमों में सुरों का संगम, ऐमन जावेद फारूकी एंड ग्रुप ने बांधा समां लखनऊ। यूपी दर्शन उत्सव का शानदार आगाज पूरे विधि...