back to top

आरक्षण कोटे में कोटा

सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अनुसचित जाति एवं जनजाति के लिए निर्धारित आरक्षण में इन जातियों का उप वर्गीकरण कर आरक्षण कोटे के बंटवारे को संविधान के खिलाफ न मानते हुए इस संदर्भ में 2005 में ईवी चेनैय्या बनाम आन्ध्र प्रदेश राज्य मामले में दिया गये फैसले की समीक्षा का आदेश दिया है और पूरे मामले को बड़ी बेंच को संदर्भित कर दिया।

गौरतलब है कि 2005 में सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति को एक ईकाई मानते हुए यह फैसला दिया था कि किसी भी समुदाय को अनुसूचित जाति घोषित करने या इस श्रेणी से बाहर करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास है। इसलिए राज्य सरकारें अपनी तरफ से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के बीच उप वर्गीकरण नहीं कर सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट की यह व्यवस्था अब तक लागू है।

लेकिन अब इसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उपवर्गीकरण एवं आरक्षण के बंटवारे पर राज्यों की अधिकारिता को स्वीकार करते हुए यह टिप्पणी की है कि आरक्षण का लाभ समान रूप से सभी वर्गों को नहीं मिला है। संविधान पीठ ने टिप्पणी की कि एससी-एसटी और अन्य पिछड़ा वर्गों की विभिन्न जातियों के बीच भारी विषमताएं हैं और इस कारण सबसे निचले स्तर पर जो जातियां मौजूद हैं उन्हें आरक्षण का न्यायोचित लाभ नहीं मिल पाया है।

ऐसे में राज्य सरकारों का यह दायित्व है कि सभी वर्गों को समान रूप से आरक्षण का लाभ पहुंचायें क्योंकि राज्य सरकार किसी भी वर्ग को लाभ से वंचित नहीं कर सकती हैं। इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि राज्य सरकार अगर आरक्षण का समुचित लाभ निचले तबके तक पहुंचाने के लिए अपनी तरफ से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के भीतर उप श्रेणी बनाती हैं तो यह सांविधानिक प्रावधान के खिलाफ नहीं है।

संविधान पीठ ने सवालिया लहजे में कहा कि जब राज्य सरकारों को रिजर्वेशन देने का अधिकार है तो उसे उप श्रेणी बनाने का अधिकार कैसे नहीं हो सकता है? राज्य सरकार को आरक्षण देने का अधिकार है और वह उप श्रेणी या उप जातियां बनाकर भी यह लाभ दे सकती है। इस तरह सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने 2005 के फैसले के खिलाफ अपना मत प्रकट करते हुए इस मुद्दे को बड़ी बेंच को संदर्भित कर दिया है।

गौरतलब है कि 2005 में जब सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने राज्यों द्वारा उप श्रेणी बनाने को संविधान के विरूद्ध माना था तो वह संविधान पीठ भी पांच सदस्यों वाली ही थी। चूंकि पांच सदस्यों के बेंच के फैसले को पांच सदस्यों वाली बेंच पलट नहीं सकती है इसलिए इसे बड़ी बेंच को संदर्भित किया गया है और अब इस पर सात जजों या उससे भी बड़ी बेंच सुनवाई करेगी। बहरहाल इस पर बड़ी बेंच क्या निर्णय देगी यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन आरक्षण में आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर राष्ट्रव्यापी बहस खड़ी हो सकती है।

कई राज्यों ने आरक्षण का वाजिब लाभ सभी जातियों तक पहुंचाने के लिए एससी, एसटी एवं ओबीसी जातियों में उप श्रेणी (महादलित, अपर बैकवर्ड, मोस्ट बैकवर्ड आदि) बनाकर आरक्षण कोटे का विभाजन करने का प्रयास किया। इसमें बिहार, यूपी, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्य शमिल हैं। अदालत की टिप्पणी के बाद इस मुद्दे पर फिर से बहस और राजनीति शुरू हो सकती है।

RELATED ARTICLES

सुख-समृद्धि का प्रतीक पिठोरी अमावस्या आज

पितरों के निमित्त किए गए कर्म और संकल्प अत्यंत फलदायी होते हैंलखनऊ। सनातन धर्म में प्रत्येक अमावस्या तिथि विशेष मानी जाती है। भाद्रपद मास...

लड्डू गोपाल की छठी आज, मंदिरों व घरों में होगी पूजा

लखनऊ। शुक्रवार 22 अगस्त को कृष्ण की छठी मनाई जाएगी। छठी के दिन शहर के मंदिरों व घरों में कान्हा की विशेष पूजा अर्चना...

कान्हा की छठी 22 को, मंदिरों व घरों में होगी विशेष पूजा

लखनऊ। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, अब उनकी छठी मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में बच्चे के जन्म के 6 दिन बाद...

Most Popular

पुस्तक विमोचन संग बच्चों ने बाल उत्पीड़न पर पेश की नृत्य नाटिका

22वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला : सातवां दिन ब्रजेश पाठक ने किया कुम्भ डायरीज का विमोचन, एक सांस सबके हिस्से से पर हुई चर्चा लखनऊ। 22वां राष्ट्रीय...

उत्तराखंड मेरी मातृभूमि…प्रस्तुत कर पं. गोविंद बल्लभ पंत को किया याद

जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा की 80वीं जयंती श्रद्धा और भावपूर्ण स्मरण के साथ मनाई लखनऊ। आज उत्तराखंड महापरिषद भवन कुर्मांचल नगर में देवभूमि के...

श्रीराम ने अपने लोक-मंगलकारी जीवन का आरंभ यज्ञ रक्षा से किया

अखिल लोक दायक विश्रामा… लखनऊ। श्रीराम कथा के चौथे दिवस कथा प्रवक्ता भाईश्री दिलीप शुक्ल ने कहा कि जीव शास्वत आनन्द और सुख प्रदान करने...

ईश्वर को पाने के लिए ज्ञान, वैराग्य और भक्ति तीनों चाहिए : स्वामी अभयानंद

सीता माता को शांति भी कहा जाता हैलखनऊ। महामण्डलेश्रवर स्वामी अभयानंद सरस्वती ने कहा कि सूर्य प्रकाश नहीं देता है अगर देना कहते हैं...

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आजम खान को डूंगरपुर मामले में दी जमानत

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को कथित डूंगरपुर मामले में बुधवार को जमानत दे दी। इस मामले...

पिता की हत्या में बेटे को आजीवन कारावास

गोंडा । जिले में एक अदालत ने करीब साढ़े चार साल पूर्व कुल्हाड़ी मारकर पिता की हत्या करने के मामले में बेटे को...

नेपाल : सेना ने सुरक्षा की कमान संभाली, लोगों को घरों में ही रहने के दिए निर्देश

काठमांडू । नेपाल की सेना ने विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए बुधवार को देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर...

फ्रांस में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, 200 गिरफ्तार

पेरिस। फ्रांस में प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू की सरकार गिरने के एक दिन बाद राजधानी पेरिस और अन्य स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़कें अवरुद्ध कर...