कार्यक्रम में आने का आग्रह किया
लखनऊ। श्री गणेश प्रकट कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका पर 27 अगस्त से 6 सितंबर तक होने वाले गणेश उत्सव का आमंत्रण पत्र बुधवार को कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आमंत्रण पत्र दिया और कार्यक्रम में आने का आग्रह किया। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री से उत्सव के प्रथम दिन 27 अगस्त को आने के लिए आग्रह किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को गणेश जी की प्रतिमा भेंट की। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि महाराज योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से गोमती को प्रदूषण से बचाने के लिए कमेटी ने पिछले कई वर्षों से गणेश प्रतिमा का भू विसर्जन गोमती तट के पास किया जाता है। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल गुड्डा, महामंत्री सतीश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल मौजूद थे।