पर्थ । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रविवार को यहां दूसरी बार बारिश के कारण बाधित होने के बाद 35-35 ओवर का कर दिया गया।जब बारिश के कारण खेल रुका, तब भारत 15.5 ओवर में चार विकेट पर 52 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। चौथे विकेट के रूप श्रेयस (11) अयर आउट हुए। हेजलवुड ने विकेटकीपर के पीछे कैच कराया।
अब प्रत्येक गेंदबाज अधिकतम सात ओवर ही गेंदबाजी कर सकता है। अब केवल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं चल पाए। वनडे कप्तान के रूप में अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल भी केवल 10 रन ही बना सके। बारिश के कारण दूसरी बार जब खेल रोका गया तब श्रेयस अय्यर छह और अक्षर पटेल सात रन पर खेल रहे थे।