उन्नाव। एसपीएस इंटर कॉलेज मीरकापुर उन्नाव में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।

इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक डॉ. अर्चना बाजपेयी और प्रिंसिपल अलका निगम ने ध्वजारोहण किया। स्कूल की प्रबंधक ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों और नेताओं के बलिदान को याद करते हुए सभी को एकता, भाईचारे और देशभक्ति की भावना से प्रेरित होने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में स्कूल की मुख्य प्रबंधिका अर्चना बाजपेयी, प्रिंसिपल अलका निगम, क्षमा तिवारी, आशीष कुमार, विनीता श्रीवास्तव, अर्चना तिवारी, सरनजीत सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, दीपाली, शालिनी, दीक्षा ,नीरज , इशिता आदि शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।