9 वर्ष की उम्र में शुरू किया अभिनय : आर्यन

11 साल तक पहुंचते पहुंचते कर कर डालीं 45 फिल्में
लखनऊ। भोजपुरी फिल्में बहुत तेजी से बनती हैं और, एक बार जो सितारा भोजपुरी फिल्मों के दर्शों को पसंद आ जाए, उसकी फिल्में भी धड़ाधड़ रिलीज होती हैं। बड़े बड़े सितारों की बात अलग है भोजपुरी फिल्मों के चाइल्ड आर्टिस्ट भी इसी तरह धमाल मचाते हैं। इसकी एक मिसाल बने हैं आर्यन बाबू, जिनकी उम्र बहुत कम है, लेकिन अभी तक वो कई बड़े भोजपुरी सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। एक ही साल में उन्होंने अपनी उम्र से चौगुनी से ज्यादा मूवीज कर दी हैं। व्हाइट कलर की शर्ट में दिख रहे छोटे से आर्यन बाबू ने बताया कि वो अब तक 45 फिल्मों में काम कर चुके हैं। ये आंकड़ा इसलिए बड़ा है क्योंकि आर्यन बाबू की उम्र है महज 11 साल। इस उम्र में ही आर्यन बाबू इस कदर धमाल मचा चुके हैं। आर्यन बाबू ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सितारों के साथ काम किया है। उनकी डेब्यू मूवी ही खेसारी लाल यादव के साथ थी।

बाल गायक से बने फिल्म स्टार

आर्यन बाबू ने महज नौ साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रख दिया था। इससे पहले वो बिहार के बक्सर जिले में रहते हुए गाना गाने का काम करते थे। पांच साल की उम्र में ही वो गायन के क्षेत्र में एक्टिव हो गए थे और फिल्मों का आॅडिशन देना शुरू कर चुके थे। उन्होंने कई फिल्मों में पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, चिंटू पांडे, अरविंद अकेला जैसे स्टार्स के साथ काम किया है। कई फिल्मों में उन्हें बड़े स्टार्स के बचपन का किरदार निभाने का मौका मिला।

RELATED ARTICLES

गुड फ्राइडे : जो क्रूस पे कुर्बान है वो मेरा मसीहा है… से गूंजे शहर के चर्च

गिरजाघरों में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुड फ्राइडे, चर्चों में हुई विशेष प्रार्थना सभाएं, गाए गये प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हुए...

श्रद्धा व सत्कार से मना गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व

लखनऊ। सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश पर्व मंगलवार को शहर भर के गुरुद्वारों में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया...

नशे से युवा पीढ़ी तेजी से बर्बादी की ओर जा रही है : डॉ. प्रवीण

प्रदेश में शराब व ड्रग्स के खिलाफ मौन धरना का आयोजन लखनऊ। लाल ब्रिगेड(एक्शन ग्रुप) व सनातन महासभा के संयुक्त तत्वाधान में नशा व अपराध...

Latest Articles