सुलतानपुर। लखनऊ-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सेउर गांव के निकट रविवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कूरेभार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रवीण यादव ने बताया कि महिला मोनिका गुप्ता (32) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी पति राहुल मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल मिश्रा उन्नाव जिले के थाना सफीपुर के गांव परियर मरोदा का रहने वाला है और उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी, इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े— स्कूल से लौट रही कक्षा नौ की छात्रा से गैंगरेप, दो छात्रों ने बनाया हवस का शिकार