नयी दिल्ली।उच्चतम न्यायालय बिहार समेत कई राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक समूह पर 13 जनवरी को सुनवाई करेगा।
प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिन में याचिकाओं की सुनवाई तय की थी। पीठ ने कहा कि कार्यवाही मंगलवार को फिर से शुरू होगी। निर्वाचन आयोग की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी मामले में अपनी दलीलें पेश करने वाले थे।
निर्वाचन आयोग ने छह जनवरी को पीठ को बताया था कि उसके पास मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की शक्ति और क्षमता है, इसके अलावा यह सुनिश्चित करना एक संवैधानिक कर्तव्य है कि किसी भी विदेशी को मतदाता के रूप में पंजीकृत न किया जाए।
बिहार समेत कई राज्यों में एसआईआर कराने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं में चुनाव आयोग की शक्तियों के दायरे, नागरिकता और मतदान के अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण संवैधानिक प्रश्न उठाए गए हैं।





