हनुमान मंदिर बजरंगी बली के जयकारों से गूंजते रहे

शृंगार व आरती संग हुआ सुंदरकांड का पाठ
लखनऊ। प्रभु श्री राम के परम भक्त वीरवर हनुमान जी के जन्मोत्सव पर बुधवार को हनुमान मंदिर बजरंगी बली के जयकारों से गूंजते रहे। इस पावन अवसर पर मंदिरों में श्रद्धा के साथ हनुमान जी का शृंगार व आरती हुई। कई स्थानों पर संगीतमय सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्तों ने हनुमान जी को गुड़-चना का प्रसाद और लाल वस्त्र, लाल चन्दन, लाल फूल, सिन्दूर, चमेली के तेल का लेप चढ़ाया। मंदिरों में माल पुआ और लड्डुओं का भोग लगाया। हनुमान मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर दिनभर केशरी नंदन के जयकारे गूंजता रहा। अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट के सचिव राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह पूजन के बाद संगीतमय सुंदरकांड का पाठ और भजन हुए। वहीं शाम को हनुमान जी को माल पुआ का भोग लगा। इसके बाद यही प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया गया। विश्वविद्यालय मार्ग स्थित हनुमान सेतु मंदिर में हनुमान जी कि जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह भगवान का अभिषेक पूजन हुआ। शाम को भक्तों ने सुन्दरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुभाष मार्ग स्थित छांछी कुआं हनुमान मंदिर में भी पूजन और शृंगार किया गया। वहीं आईटीआई चौराहा अलीगंज स्थित श्री महामंगलेश्वर हनुमान मंदिर में सुबह हनुमान जी का अभिषेक, शृंगार, पूजन हवन आरती हुई। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ हुआ। शाम को भातखंडे संगीत महाविद्यालय के कलाकारों के द्वारा भजन संध्या में हनुमान जी का गुणगान किया गया। बालकेश्वर हनुमान मन्दिर, निरालानगर, गुलाचीन मन्दिर, पुराना हनुमान मन्दिर अलीगंज में पूजन, शृंगार और आरती हुई।

यम दीप जलाकर मनायी छोटी दीवाली

छह दिवसीय दीपावली पर्व के दूसरे दिन बुधवार को नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया गया। इसे छोटी दीपावली भी कहते हैं। इस अवसर पर लोगों ने श्री कृष्ण के साथ कालिका माता और यमराज की पूजा की। आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना की। शाम को लोगों ने यमराज के नाम दीप दान किया। शुभ मुहूर्त में शाम 5.30 से 7.02 बजे के बीच यम दीपक जलाये। दीपक जलाकर लम्बी आयु और आरोग्य की प्रार्थना की।

RELATED ARTICLES

अकीदत से निकला मोहर्रम का जुलूस, या हुसैन की सदाओं से गूंजा शहर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दसवीं मुहर्रम पर यौमे-आशूरा का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। इस दौरान या हुसैन या हुसैन की सदाओं...

‘तीन में न तेरह में’ पुस्तक का मूल विश्वास और आस्था

सोशल मीडिया की वजह से लोकतांत्रिक संस्कृति को बढ़ावा मिला : असीम अरुणलखनऊ। इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट, नवीन जोशी और कनक रेखा चौहान जैसी...

देवशयनी एकादशी पर ‘बृज की रसोई’ ने बांटा नि:शुल्क भोजन

भोजन वितरित कर एक संवेदनशील मिसाल कायम कीलखनऊ। एक ओर जहाँ समाज के एक तबके के लिए देवशयनी एकादशी उपवास और धर्म-कर्म का पर्व...

Latest Articles